Advertisement

Bihar Election : काफिला, पूजा और हेलिकॉप्टर का इंतजार… लेकिन नामांकन नहीं हुआ!

हरसिद्धि सुरक्षित सीट से बिहार सरकार के गन्ना उद्योग मंत्री व भाजपा के निवर्तमान विधायक कृष्णनंदन पासवान बुधवार को अरेराज अनुमंडल कार्यालय नामांकन करने पहुंचे. उनके साथ गाजे-बाजे और हजारों समर्थक थे. कृष्णनंदन पासवान फूलों से सजी खुली जीप में भाजपा के वरीय नेताओं के साथ बालगंगा स्थित अपने आवास से निकले और रास्ते में हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया.

Bihar Election : चार दिन पहले चुनौती, आज बैकफुट— PK ने बदल दी रणनीति!

अरेराज पहुँचने के बाद उन्होंने सोमेश्वरनाथ पंचमुखी महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और महादेव का आशीर्वाद लेकर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन कक्ष तक पहुंचे. लेकिन वहां उन्हें बिना चुनाव चिन्ह के नामांकन करने की अनुमति नहीं मिली, और वे बैरंग वापस लौट गए.

Bihar Election : सीमांचल से उठा नया सियासी तूफान — AIMIM, ASP और AJP साथ आए!

दरअसल, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मंगलवार को जारी की गई 71 प्रत्याशियों की सूची में हरसिद्धि सीट का नाम शामिल नहीं था. इसके बावजूद कृष्णनंदन पासवान नामांकन के लिए आए. अनुमंडल कार्यालय के पास ही संस्कृत विद्यालय में आयोजित सभा में उन्होंने समर्थकों और स्थानीय नेताओं को संबोधित किया. सभा स्थल पर कार्यक्रम को लेकर हेलिकॉप्टर लैंडिंग की तैयारी भी की गई थी, लेकिन कोई हेलिकॉप्टर नहीं उतरा.

Bihar Election : तेजस्वी यादव ने राघोपुर से किया नामांकन, लालू-राबड़ी-मीसा भी रहे साथ!

इस पूरे प्रकरण पर कृष्णनंदन पासवान ने बताया कि रैली और पूजा-पाठ में देरी के कारण नामांकन समय पर पूरा नहीं हो सका. उन्होंने बिना चुनाव चिन्ह नामांकन करने के सवाल पर कोई टिप्पणी नहीं की.

Bihar Election : विजय सिन्हा ने लखीसराय से किया नामांकन, दिल्ली CM रेखा गुप्ता और सम्राट चौधरी के साथ रोड शो और पूजा!

राजनीतिक गलियारे में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं. हरसिद्धि सीट से पासवान का नामांकन न होना और समर्थकों के बीच आयोजित बड़ा कार्यक्रम राजनीतिक दृष्टि से चर्चा का विषय बना हुआ है.

ब्रजेश झा, मोतिहारी.