दिवाली खुशियों और गिफ्ट्स का त्योहार है, हर साल लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों को खास तोहफे देने की तैयारी करते हैं. लेकिन बजट को देखते हुए सही गिफ्ट चुनना अक्सर चुनौती बन जाता है. इस साल Diwali 2025 के लिए हम लेकर आए हैं कुछ बजट फ्रेंडली और यूनिक गिफ्ट आइडियाज, जो न सिर्फ खुशियां बढ़ाएंगे बल्कि आपके रिश्तेदार भी इनसे प्रभावित होंगे.
Diwali 2025: बजट में मिलेंगे ऐसे गिफ्ट्स
हैंडमेड आइटम्स- हाथ से बनी वस्तुएं जैसे मोमबत्ती, लैंप, फोटो फ्रेम, या डेकोरेशन आइटम्स हमेशा खास महसूस कराती हैं, ये गिफ्ट्स सस्ते होते हैं और व्यक्तिगत टच देते हैं.
कस्टमाइज्ड दीये और लैंप- दीपावली पर दीयों का महत्व होता है, कस्टमाइज्ड रंगीन दीये, लाइटिंग सेट्स या छोटे टेबल लैंप भी उपहार के रूप में बेहद आकर्षक लगते हैं.
फूड हैंपर्स- बजट में स्वादिष्ट मिठाइयों और चॉकलेट्स के हैंपर्स तैयार करें, ये गिफ्ट्स हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं.
फोटो फ्रेम या पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स- रिश्तेदारों की फोटो के साथ फ्रेम, मग या कुशन प्रिंट करवाना भी अच्छा विकल्प है, ये गिफ्ट्स दिल को छू जाते हैं.
वॉल डेकोरेशन आइटम्स- घर की सजावट के लिए छोटे वॉल हेंगिंग, पेंटिंग्स या पोस्टर्स भी उपहार के रूप में दिये जा सकते हैं.
स्पिरिचुअल गिफ्ट्स- मुरली, तुलसी किट, गणेश-मोती की मूर्तियां, मंत्र चाबी या धार्मिक किताबें भी दिवाली पर पसंद किए जाते हैं.
होम डेकोर आइटम्स- कैंडल स्टैंड, टेबल डेकोरेशन, क्लॉक या फ्रूट बास्केट – ये सभी गिफ्ट्स घर की शोभा बढ़ाते हैं और लंबे समय तक याद रहते हैं.
इसे भी पढे़- हर दिन साबुन से नहाने से बिगड़ सकती है स्किन की सेहत, जानें सही तरीका