बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में 48 नए चेहरों को मौका दिया गया है. इससे पहले 6 अक्टूबर को पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इस तरह अब तक कुल 59 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है.
Bihar Election : नीतीश से तेजस्वी तक… संतोष कुशवाहा की सियासी घरवापसी की कहानी!
प्रदेश प्रभारी अजेश यादव ने बताया कि प्रत्याशियों का चयन जनसमर्थन, साफ-सुथरी छवि और जनसेवा में सक्रियता के आधार पर किया गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में लागू किए गए शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल को आधार बनाकर बिहार में बदलाव की राजनीति लाना चाहती है. अब बिहार बदलेगा और जनता ईमानदार राजनीति को चुनेगी. अजेश यादव ने दावा किया कि बिहार की जनता अब जाति और धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की बात करने वालों को प्राथमिकता दे रही है.
Bihar Election : परिवारवाद पर फुल स्टॉप या नई शुरुआत? मांझी ने बहू और समधन दोनों को थमाया टिकट!
प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार जनता के बीच से निकले असली जनसेवक हैं. आम आदमी पार्टी बिहार में भ्रष्टाचारमुक्त और पारदर्शी शासन देने का वादा करती है. इस बार पार्टी का नारा है – “बदलाव की ओर बिहार”. उनका कहना है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार, सरकारी अस्पतालों की बेहतरी, युवाओं को रोजगार और स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार खत्म करना ही पार्टी का मुख्य लक्ष्य है.
Bihar Election : जेल से नामांकन? जानिए कैसे डिकेश सिंह ने मनेर सीट पर हलचल मचा दी!
सह प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि यह सिर्फ चुनाव नहीं, बल्कि एक आंदोलन है – “बिहार बदलेगा, अब आम आदमी चलेगा.” हम चाहते हैं कि राजनीति में आम लोग आएं, जो जनता की तकलीफों को समझते हों. बिहार में विकास तभी संभव है जब राजनीति ईमानदारी और जवाबदेही के रास्ते पर चले.