जालौन: जिले में नकली खाद तैयार करने का गोरखधंधा करने वालों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. एट कोतवाली क्षेत्र के पिरोना चौकी के पीछे नकली DAP खाद की फैक्ट्री चल रही थी, जिसका भंडाफोड़ कर दिया गया. यह कार्रवाई डीएम राजेश कुमार पांडे के निर्देश पर की गई, जिसके तहत कृषि विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की.
कृषि विभाग की बड़ी छापेमारी
कार्रवाई का नेतृत्व कृषि अधिकारी गौरव यादव ने किया. छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 180 बोरी नकली DAP, 100 टैग, एक मशीन, और जनरेटर बरामद किया। बरामद खाद के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं, ताकि इसमें मिलावट की मात्रा और गुणवत्ता की जांच की जा सके.
किसानों को असली बताकर बेची जा रही थी नकली खाद
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह नकली खाद असली DAP बताकर किसानों को बेची जा रही थी. इससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है. कृषि विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्षेत्र में फैली हलचल, प्रशासन सख्त
इस कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि कैसे इतने लंबे समय से यह नकली खाद फैक्ट्री सक्रिय थी. वहीं प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में किसी भी तरह के अवैध कार्य या फर्जी उत्पादों को बख्शा नहीं जाएगा.
जांच जारी, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
फिलहाल पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. डीएम राजेश कुमार पांडे ने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट-शीलू निषाद
यह भी पढ़े-फार्मासिस्ट मिथिलेश का तीसरा रिश्वत वीडियो आया सामने, विभाग में हलचल!