विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोपालगंज जिला प्रशासन की सतर्कता लगातार रंग ला रही है. मंगलवार को वाहन जांच के दौरान थावे थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो से 12 लाख 49 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए. जानकारी के मुताबिक, एनएच-531 पर थावे डायट के पास मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और सीआरपीएफ जवानों की संयुक्त टीम वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान गोपालगंज से आ रही एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया. जांच के दौरान वाहन में सवार एक महिला से पूछताछ की गई. जब उसके पर्स और गाड़ी की तलाशी ली गई, तो अंदर से 12.49 लाख रुपये नकद बरामद हुए.
Bihar Election : परिवारवाद पर फुल स्टॉप या नई शुरुआत? मांझी ने बहू और समधन दोनों को थमाया टिकट!
थावे अंचल की सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने बताया कि महिला ने खुद को नगर थाना क्षेत्र के चौरांव गांव की निवासी बताया और कहा कि वह सीवान जा रही थी. हालांकि, जब उससे पैसे के स्रोत के बारे में पूछा गया, तो वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सकी.थावे थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि बरामद रुपये की जांच-पड़ताल की जा रही है और आयकर विभाग को सूचना भेजी गई है.
Bihar Election : हरिनारायण सिंह के नामांकन पर जदयू कार्यकर्ताओं का खुला विरोध!
गौरतलब है कि चुनावी माहौल में यह दूसरी बड़ी बरामदगी है — इससे पहले कुचायकोट थाना क्षेत्र में करीब 20 लाख रुपये की नकदी पकड़ी गई थी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी खर्च की निगरानी टीम (FST) और SST टीम पूरे जिले में सक्रिय हैं ताकि किसी भी तरह के अवैध धन के प्रवाह को रोका जा सके.
अनुज पांडेय, गोपालगंज.