बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में कुछ ऐसा हो गया कि राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई. बेऊर जेल में बंद कैदी विकास कुमार उर्फ डिकेश सिंह ने पुलिस हिरासत में रहते हुए मनेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया.
Bihar Election : जहानाबाद में अरुण कुमार की घर वापसी, महागठबंधन पर किया कटाक्ष!
हानिकारक अपराध के मामले में जेल में बंद रहते हुए भी डिकेश ने समर्थकों को संगठित किया और दानापुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर “डिकेश सिंह जिंदाबाद” के नारे गूँजवाए. पुलिस और प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच यह अनोखी घटना ने सबको चौंका दिया.
Bihar Election : मैथिली ठाकुर बीजेपी में शामिल… क्या अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव?
डिकेश ने कहा, “मुझे राजनीतिक साजिश में फंसाया गया है. मनेर के लोग वर्षों से विकास के लिए तरस रहे हैं और अब मैं उनके लिए खड़ा हूं.” उन्होंने खुद को कोइरी, कुर्मी और वंचित वर्ग का सच्चा प्रतिनिधि बताया.
Bihar Election : वैशाली की महनार सीट पर खींचतान: JDU ने चिराग को पीछे धकेला, उमेश कुशवाहा को उतारा!
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, डिकेश सिंह की जेल से चुनावी एंट्री से मनेर सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है. उनके समर्थन में कई सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व जनप्रतिनिधि भी खड़े हैं, जिससे यह मामला और दिलचस्प बन गया है.
Bihar Election : महागठबंधन में दरार? RJD ने कई उम्मीदवारों से सिंबल वापस लिया!
जेल से सीधे चुनाव लड़ने का यह मामला बिहार की राजनीति में ड्रामा, थ्रिल और नया रिकॉर्ड बनता नजर आ रहा है. अब सबकी निगाहें मनेर पर टिक गई हैं — क्या जेल की सलाखों से निकली यह रणनीति सत्ता के गलियारों में हलचल ला पाएगी या नहीं.