Advertisement

Bihar Election : वैशाली की महनार सीट पर खींचतान: JDU ने चिराग को पीछे धकेला, उमेश कुशवाहा को उतारा!

बिहार विधानसभा चुनाव में NDA गठबंधन के भीतर सीटों और उम्मीदवारों के बंटवारे को लेकर असमंजस और खींचतान की स्थिति दिखाई दे रही है. विशेष तौर पर वैशाली की महनार सीट पर चिराग पासवान और JDU के बीच टकराव की चर्चाएं तेज हैं.

Bihar Election : महागठबंधन में दरार? RJD ने कई उम्मीदवारों से सिंबल वापस लिया!

सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान अपने बाहुबली नेता रामा सिंह को महनार सीट से मैदान में उतारने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, NDA में तय सीट शेयरिंग फार्मूले के अनुसार यह सीट JDU के खाते में गई है. इसी के तहत आज JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने महनार से अपने उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया.

Bihar Election : सीटें बंटीं या गठबंधन टूटा? पटना में राजनीति का खेल शुरू — मांझी बोले ‘चिराग नहीं, अब मैं जलाऊंगा!

नामांकन के बाद उमेश कुशवाहा ने दावा किया कि महनार में उनकी जीत तय है. उन्होंने कहा, हम यंहा से विधायक नहीं थे, तब भी हमने यंहा कड़ोरो की योजना का नितीश जी से काम करवाया है.

Bihar Election : नीतीश के नाराज़गी के बीच बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी!

विशेषज्ञों का कहना है कि महनार सीट को लेकर JDU और चिराग की पार्टी RLJP में खींचतान लंबी चल सकती है. हालांकि JDU ने तय फार्मूले के तहत कदम बढ़ाते हुए अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा, जिससे चिराग के दावे को फिलहाल पीछे धकेल दिया गया है.

Bihar Election : राहुल, तेजस्वी और मुकेश सहनी पर शेखपुरा कोर्ट ने जारी किया समन!

महनार JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का गृह क्षेत्र है और स्थानीय जनता में उनकी पैठ मजबूत मानी जाती है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस सीट पर प्रत्यक्ष मुकाबला होने से गठबंधन में रिश्तों की कसावट और बढ़ सकती है.

Bihar Election : गोपाल मंडल का CM हाउस के बाहर धरना, कहा- टिकट काटने की चल रही है साजिश!

अब यह देखने की बात है कि महनार को लेकर चल रही खींचतान शांत होगी या यह चिराग और JDU के राजनीतिक रिश्तों में नई गाँठ बनकर सामने आएगी.