बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर तनातनी जारी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के बीच हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी अब खुले तौर पर उनके समर्थन में उतर आए हैं. मांझी ने मंगलवार को कहा कि वे गया की दो सीटों—बोधगया और मखदुमपुर—पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल देंगे. ये दोनों सीटें चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) के खाते में गई थीं.
Bihar Election : नीतीश के नाराज़गी के बीच बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी!
मांझी ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे गठबंधन की मर्यादा नहीं समझते. उन्होंने साफ कहा, “अगर चिराग ने हमारे खिलाफ उम्मीदवार दिया, तो मैं भी उनके खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करूंगा.”
Bihar Election : राहुल, तेजस्वी और मुकेश सहनी पर शेखपुरा कोर्ट ने जारी किया समन!
इधर, कहलगांव सीट को लेकर भी विवाद गहराया. भाजपा सांसद के इस्तीफे की पेशकश के बाद पार्टी ने यह सीट जदयू के लिए छोड़ दी है. इसके साथ ही काराकाट सीट भी भाजपा ने नीतीश कुमार की पार्टी को दे दी है. अब कहलगांव और काराकाट दोनों सीटें जदयू के खाते में आ गई हैं.
Bihar Election : गोपाल मंडल का CM हाउस के बाहर धरना, कहा- टिकट काटने की चल रही है साजिश!
सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार करीब 9 सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज हैं और उन्होंने भाजपा से पुनर्विचार की मांग की है. वहीं, सोनबरसा और राजगीर सीट को लेकर जदयू और लोजपा (रामविलास) के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. सोनबरसा से मंत्री रत्नेश सदा को जदयू ने दोबारा टिकट दे दिया है, जबकि यह सीट लोजपा (रामविलास) को दी गई थी.
Bihar Election : सोनबरसा से नीतीश ने रत्नेश सदा को थमाया सिंबल, LJP(R) बोले – ये क्या मजाक है?
मुख्यमंत्री आवास में मंगलवार को इस मुद्दे पर करीब दो घंटे की बैठक हुई. बैठक में संजय झा, ललन सिंह और विजय चौधरी शामिल रहे. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बात कर विवाद जल्द सुलझाने को कहा है.
Bihar Election : नीतीश की नाराजगी के बीच BJP ने 48 उम्मीदवार घोषित, सीटों पर विवाद जारी!
इसी बीच यह चर्चा भी है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना आ सकते हैं ताकि गठबंधन में बढ़ते विवाद को शांत किया जा सके, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
Bihar Election : 9 सीटों के बंटवारे पर नीतीश नाराज़, बोले- BJP को पुनर्विचार करना चाहिए!
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार पूरी तरह संतुष्ट हैं और वे एनडीए के लिए सक्रिय रूप से प्रचार करेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी गठबंधन में किसी तरह के मतभेद से इनकार किया है.