Advertisement

खड्डा सीएचसी फार्मासिस्ट का वीडियो वायरल, मरीजों से वसूली का खुलासा

कुशीनगर जिले के तुर्कहा CHC में तैनात फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

चार दिन पहले ही फार्मासिस्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मेडिको-लीगल रिपोर्ट के नाम पर मरीज से ₹600 लेने का आरोपित दिखाई दिया था. अब सामने आए नए वीडियो में मिथिलेश को सरकारी फ्री दवा देने के नाम पर पैसे लेते हुए देखा गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत जांच के आदेश दिए

मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) ने फार्मासिस्ट से पहले ही स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन नए वीडियो के वायरल होने से विभाग की चिंता बढ़ गई.

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पारसनाथ गुप्ता ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी है. उन्होंने कहा कि दो दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई उसी के आधार पर की जाएगी.

लगातार दो वीडियो, सवाल उठाए जा रहे हैं

लगातार दो वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं. जनता जानना चाहती है कि क्या अवैध गतिविधियों में लिप्त फार्मासिस्ट पर सख्त कार्रवाई होगी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का शोषण कौन कर रहा है और जिम्मेदार कौन हैं.

रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा

यह भी पढ़े- मथुरा-अहोई अष्टमी मेले में घुसा सांड़, भगदड़ मची