Advertisement

मुजफ्फरनगर में दीपावली से पहले अवैध पटाखों पर बड़ा छापा

मुजफ्फरनगर: दीपावली से पहले मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन ने अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के विरुद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात दाल मंडी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौर और सीओ सिटी सिद्धार्थ बीबी मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने बड़े पैमाने पर छापे मारे.

अवैध पटाखों का भंडार पकड़ा
मुखबिर की सूचना पर मारे गए इस छापे में सात गोदामों के ताले खुलवाए गए, जिनमें करोड़ों रुपए मूल्य के अवैध पटाखे बरामद किए गए। इन गोदामों से जुड़ी एक दुकान के अंदर भाजपा के झंडे भी पाए गए.

अभियुक्त गिरफ्तार, गोदाम सीज
सिविल लाइन और कोतवाली नगर पुलिस ने भी अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, सभी सात गोदामों को सीज कर दिया गया है.

स्थानीय नेता का कथित संरक्षण
सूत्रों के अनुसार, इस अवैध पटाखा कारोबार को स्थानीय भाजपा नेता कन्हैया शर्मा का संरक्षण प्राप्त था. गोदाम उन्हीं के बताए गए स्थानों पर पाए गए। इस कार्रवाई के बाद अवैध पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.

अधिकारी का बयान
सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि इस कार्रवाई में एक करोड़ से ज्यादा मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं और सभी सात गोदाम सील कर दिए गए हैं.

रिपोर्ट- अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर

यह भी पढ़े- अहोई अष्टमी पर राधाकुंड-श्यामकुंड में भक्तों का जनसैलाब