Advertisement

प्रतापगढ़ पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: अवैध पटाखा निर्माता गिरफ्तार

प्रतापगढ़: दीपावली का त्योहार नज़दीक आते ही पटाखा बनाने और बेचने वाले आतिशबाजों की सक्रियता बढ़ गई है, लेकिन प्रतापगढ़ पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने दो अलग-अलग थानों के क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण के खेल का भंडाफोड़ किया.

पहला मामला – जेठवारा थाना क्षेत्र
सबलगढ़ में पुलिस ने आतिशबाजों के घर दबिश दी और मो. गुलफाम, शमीमुद्दीन और शमशाद को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में पटाखा और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए. जांच में सामने आया कि उनके पास 5 किलो सिल्वर दानेदार विस्फोटक, 7 किलो पाउडर विस्फोटक, 4 किलो बारूद, 20 किलो लोहे का बुरादा और 1550 पीस अनार सहित अन्य पटाखे थे. आरोपियों का मकसद था कि दीपावली पर यह पटाखे बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाए। गिरफ्तार आतिशबाजों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

दूसरा मामला – उदयपुर थाना क्षेत्र
पुलिस ने शेर अली को गिरफ्तार किया, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद हुए। जांच में पुलिस ने उसके कब्जे से 1000 पीस गट्ठा पटाखा, 2500 पीस अनार, 1000 पीस रॉकेट और गंधक-पोटाश सहित विस्फोटक पदार्थ पकड़ा, आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

प्रतापगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया कि दीपावली के त्योहार से पहले अवैध पटाखा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए की गई है, ताकि अवैध और खतरनाक पटाखों से होने वाले हादसों को रोका जा सके.

मुख्य बिंदु
जेठवारा और उदयपुर थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा निर्माण का भंडाफोड़.
दर्जनों हवाईदार, अनार, रॉकेट और विस्फोटक बरामद.
तीन आरोपियों को जेल भेजा, एक आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज.
पुलिस ने दीपावली से पहले सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की चेतावनी दी.

रिपोर्ट- केशव पांडे प्रतापगढ़

यह भी पढ़े- सीतापुर ड्रग्स स्कैम: 26 हजार सिरप में मिली गड़बड़ी, अस्पताल सील