मुरादाबाद के बिलारी में आयोजित एक स्थानीय क्रिकेट मैच के दौरान जीत की खुशी एक पल में मातम में बदल गई. स्थानीय चीनी मिल मैदान में यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे मैच में एकता विहार, थाना कटघर निवासी 50 वर्षीय खिलाड़ी अहमर खान की हार्ट अटैक से मौत हो गई.
मुरादाबाद और संभल की टीमों के बीच खेले जा रहे 20 ओवरों के इस रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर की आखिरी गेंद फेंकने के बाद मुरादाबाद की टीम विजेता बनी. अहमर खान ने जीत की खुशी में हाथ उठाकर इशारा किया, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद वे मैदान पर गिर पड़े, उनके साथी खिलाड़ियों ने तुरंत सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) दिया, जिससे कुछ पल के लिए लगा कि उनकी सांसें लौट आई हैं. इसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बिलारी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मैदान पर गिरी जान, साथी खिलाड़ी और दर्शक स्तब्ध
घटना के वक्त संभल की ओर से बल्लेबाजी शाने आलम कर रहे थे. अहमर खान की अचानक तबीयत बिगड़ने से मैदान पर अफरा-तफरी मच गई, साथी खिलाड़ी और दर्शक इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जीत की खुशी में उनके चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन कुछ ही पल बाद उनकी सांसें थम गईं.
परिवार में मचा कोहराम — पत्नी और दो बच्चे रह गए बेसहारा
अहमर खान अपने पीछे पत्नी शहला खान, दो बेटे रियान और अहराज, बड़े भाई फिरोज खान और एक बहन को छोड़ गए हैं।
उनकी मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया. परिजन, रिश्तेदार और मोहल्ले के लोग उनके निवास पर पहुंचकर आंसू रोक नहीं पा रहे थे.
मुख्य अतिथि थे सपा विधायक — मौके पर दी गई मदद
मैच के मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान भी मैदान में मौजूद थे. घटना के तुरंत बाद उन्होंने और अन्य खिलाड़ियों ने अहमर को सीपीआर देने में मदद की और अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराई, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.
खेल प्रेमियों में शोक की लहर
अहमर खान मुरादाबाद क्रिकेट जगत में एक अनुभवी और लोकप्रिय खिलाड़ी माने जाते थे. उनकी मौत से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय क्रिकेटरों ने इसे “क्रिकेट मैदान पर हुआ सबसे दुखद पल” बताया. वहीं, यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन ने भी श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने की घोषणा की है.
यह भी पढ़े: सरकारी जमीन पर कब्जा: अस्पताल निर्माण में मिलीभगत के आरोप