Advertisement

Bihar Election : BJP, JDU, LJP(R) – सबको मिला हिस्सा, लेकिन सब खुश नहीं!

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में लंबे समय से चल रही सीट बंटवारे की कवायद अब पूरी हो गई है. दिल्ली से लेकर पटना तक लगातार हुई बैठकों के बाद आखिरकार एनडीए में सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो गया है.

Bihar Election : बिहार में NDA की सीट शेयरिंग फाइनल, बीजेपी-जदयू 101-101 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव!

सूत्रों के अनुसार, भाजपा और जदयू को बराबर-बराबर 101-101 सीटें मिली हैं. वहीं चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 29 सीटें, उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को 6-6 सीटें दी गई हैं.

Bihar Election : लालू परिवार और घोटाले… तेज प्रताप ने मीडिया को दिया ये जवाब!

एनडीए के भीतर सीटों की बराबर हिस्सेदारी को लेकर बीते कई दिनों से मंथन चल रहा था. भाजपा और जदयू दोनों ने 101-101 सीटों पर सहमति जताई है. बताया जा रहा है कि यह फार्मूला केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद तय हुआ.

Bihar Election : तेजस्वी यादव से आईपी गुप्ता की खास मुलाकात, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल!

एनडीए के घटक दल चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें दी गई हैं. इनमें प्रमुख सीटें — बखरी, तारापुर, रोसड़ा, लालगंज, राजगीर, फतुहा, दानापुर, ब्रह्मपुर, सुगौली, मोरबा, गया, अरवल शामिल हैं. इन सीटों पर चिराग पासवान अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

Bihar Election : तेजस्वी के गढ़ में प्रशांत किशोर की चुनौती, अगर हिम्मत है राघोपुर से लड़ो!

जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को टेकारी, कुटुंबा, अतरी, इमामगंज, सिकंदरा और बराचट्टी सीटें दी गई हैं. वहीं उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) को महुआ, सासाराम, बाजपट्टी, दिनारा, उजियारपुर और मधुबनी सीटें मिली हैं.

Bihar Election : गौ कटवा से बेहतर है वोट कटवा: शंकराचार्य ने हाजीपुर में दिया बड़ा बयान!

सीट शेयरिंग का फॉर्मूला भले तय हो गया हो, लेकिन उम्मीदवारों के नाम और मनचाही सीटों को लेकर अब भी माथापच्ची जारी है. एनडीए के तमाम शीर्ष नेता इस समय दिल्ली में बैठक कर रहे हैं, जहां से जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो सकती है.

Bihar Election : तेजप्रताप ने तेजस्वी को X पर अनफॉलो किया, कहा— ‘अब महुआ से लड़ूंगा चुनाव!

राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कई सीटों पर अब भी सहमति बननी बाकी है. नेताओं की “मनचाही सीट” को लेकर बातचीत जारी है. संभावना जताई जा रही है कि एनडीए के घटक दल आगामी सप्ताह में उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर सकते हैं.