Advertisement

Bihar : मोतिहारी में नाव पलटी, तीन लोगों की मौत… हादसे की वजह जानें!

मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में बीती शाम सिकरहना नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई. घटना पुरबारी लखौरा गांव के समीप हुई. नाव पर नाविक समेत कुल 14 लोग सवार थे. तेज पछिया हवा और उफनती नदी के कारण नाव पलट गई. ग्यारह लोग किसी तरह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए, जबकि तीन लोग लापता हो गए.

Bihar Election : लालू परिवार और घोटाले… तेज प्रताप ने मीडिया को दिया ये जवाब!

स्थानीय ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को बाहर निकाला, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मृत घोषित कर दिया गया. शेष दो व्यक्तियों के शव रविवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद किए गए. मृतकों की पहचान कैलाश सहनी, बाबूलाल सहनी और मुकेश सहनी के रूप में हुई.

Bihar Election : तेजस्वी यादव से आईपी गुप्ता की खास मुलाकात, महागठबंधन में हो सकते हैं शामिल!

जिला आपदा विभाग के अपर समाहर्त्ता मनोज कुमार सिंहा ने बताया कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण जिले की सभी नदियाँ उफान पर हैं और कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. इसी कारण लोगों को मवेशी के चारा लाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है. हादसा भी इसी दौरान हुआ.

Bihar Election : गौ कटवा से बेहतर है वोट कटवा: शंकराचार्य ने हाजीपुर में दिया बड़ा बयान!

अपर समाहर्त्ता ने लोगों से अपील की कि वे पानी से दूर रहें और बच्चों को भी पानी में न जाने दें. उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये दिए जाएंगे.

Bihar Election : तेजस्वी के गढ़ में प्रशांत किशोर की चुनौती, अगर हिम्मत है राघोपुर से लड़ो!

स्थानीय अंचलाधिकारी और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया. लापता लोगों की तलाश रात ज्यादा होने के कारण अस्थायी तौर पर रोक दी गई थी. रविवार को एनडीआरएफ की टीम ने नदियों में सर्च ऑपरेशन कर दोनों लापता शव बरामद किए.

Bihar Election : तेजप्रताप ने तेजस्वी को X पर अनफॉलो किया, कहा— ‘अब महुआ से लड़ूंगा चुनाव!

यह हादसा जिले में मौसम और उफनती नदियों की गंभीर स्थिति को सामने लाता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नदी किनारे न जाने की लगातार अपील जारी की है.

ब्रजेश झा, मोतिहारी.