Advertisement

Bihar Election : तेजस्वी के गढ़ में प्रशांत किशोर की चुनौती, अगर हिम्मत है राघोपुर से लड़ो!

प्रशांत किशोर ने देर रात तेजस्वी यादव के चुनावी क्षेत्र राघोपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव में हिम्मत है, तो साफ-साफ कहें कि वे राघोपुर से ही चुनाव लड़ेंगे. अगर वे किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने जाते हैं, तो यह साफ हो जाएगा कि उन्हें अपनी हार का डर है. प्रशांत किशोर ने कहा, 24 घंटे इंतजार करिए, असर पेरासिटामोल की तरह होगा. अगर तेजस्वी बिहार की किसी सेफ सीट पर भागे, तो उनकी हालत राहुल गांधी जैसी हो जाएगी.

Bihar Election : तेजप्रताप ने तेजस्वी को X पर अनफॉलो किया, कहा— ‘अब महुआ से लड़ूंगा चुनाव!

तेजस्वी यादव का राघोपुर सीट पारंपरिक गढ़ माना जाता है. यह वही सीट है, जहां से उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ते रहे हैं. प्रशांत किशोर ने कहा, तेजस्वी को इतना साहस होना चाहिए कि वह कहें— हम राघोपुर छोड़कर कहीं और से चुनाव नहीं लड़ेंगे. प्रशांत किशोर ने संकेत दिया कि राघोपुर में अब “सुधार की प्रक्रिया” शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा, राघोपुर में बदलाव तय है, 24 घंटे में असर दिखेगा, दवा पेरासिटामोल की तरह काम करेगी.

Bihar : तेजस्वी यादव पटना में अभ्यर्थियों से मिले, पेपर लीक और बहाली में देरी पर जताई चिंता, स्टेडियम में युवाओं संग खेला क्रिकेट!

भले ही प्रशांत किशोर ने राघोपुर से खुद चुनाव लड़ने की घोषणा नहीं की, लेकिन उनके दौरे और बयानों से संकेत मिल रहा है कि वे इस क्षेत्र से चुनावी तैयारी कर चुके हैं. पूरा दिन प्रशांत किशोर राघोपुर क्षेत्र में रहे. उन्होंने गांव-गांव जाकर लोगों से मुलाकात की, स्थानीय समस्याओं को सुना और रात करीब 8:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राघोपुर के लोग बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यहां के लोग बेरोजगारी, योजनाओं की गड़बड़ी और वार्ड स्तर की समस्याओं से परेशान हैं.

Bihar Election : शेखपुरा सीट की मांग पर अड़े उपेंद्र कुशवाहा, जेपी नड्डा से डेढ़ घंटे बात करने के बाद भी खफा!

प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की— अगर भ्रष्टाचार वाली सरकार चाहिए तो नीतीश कुमार को वोट दीजिए, अगर अपराध और जंगलराज की सरकार चाहिए तो लालू यादव को वोट दीजिए. लेकिन अगर अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार चाहते हैं, तो जन सुराज को चुनिए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि “चिपक योजना के तहत 10,000 रुपए देकर लोगों को रिश्वत के तौर पर वोट के लिए लुभाया गया है.

रिशव कुमार, वैशाली.