सहरसा में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर कोशी प्रक्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह सतर्क मोड में है. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार और पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मनोज कुमार ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक के दौरान सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को चुनाव से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.
बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था और निष्पक्षता पर किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नामांकन प्रक्रिया (जो 10 अक्टूबर से शुरू हुई है) के संचालन और उससे जुड़े सीसीटीवी फुटेज के संधारण को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया.
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि हर जिले में कम से कम पांच आदर्श चेकपोस्ट सक्रिय रहनी चाहिए, जहां वाहनों की नियमित जांच हो और CCTV निगरानी 24 घंटे चालू रखी जाए. किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नकदी बरामदगी की स्थिति में FST/SST टीमों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
डीआईजी मनोज कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान अगर आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले सामने आते हैं, तो उसका साक्ष्य स्पष्ट और रिकॉर्डेड होना चाहिए. उन्होंने कहा कि नगदी, शराब या उपहार जैसी वस्तुएं जब्त होने पर एनफोर्समेंट कमिटी तत्काल निर्णय ले, ताकि निर्दोष लोगों को अनावश्यक असुविधा न हो. बैठक में यह भी तय किया गया कि जिलों में होटल और लॉज की विशेष जांच की जाएगी ताकि बाहरी असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
Bihar : हाजीपुर जेल में शराब केस के कैदी ने लगाई फांसी, सदर अस्पताल से हुआ था फरार!
प्रमंडलीय आयुक्त ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला स्वीप आइकन की भूमिका को और सक्रिय करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विशेष रूप से महादलित टोले और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए.
Bihar : राम नाम सत्य है’ की गूंज के बीच उठी जिंदा आदमी की अर्थी!
बैठक में सहरसा, सुपौल और मधेपुरा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. सभी को आगामी चुनाव को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने की दिशा में समन्वित प्रयास करने का निर्देश दिया गया.
विकास कुमार, सहरसा.