सुंदर, घने और लंबे बाल हर किसी की ख्वाहिश होते हैं, लेकिन रोजमर्रा की गलत आदतें और प्रदूषण बालों को कमजोर और झड़ने के लिए प्रेरित करती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बालों की सही देखभाल के लिए हफ्ते में सिर्फ 2 दिन भी पर्याप्त हो सकते हैं, यदि इसे सही तरीके से किया जाए.
हफ्ते में 2 दिन का हेयर केयर क्यों जरूरी?
बालों को मजबूती और लंबाई देने के लिए समय-समय पर डीप कंडीशनिंग, ऑयल मसाज और स्कैल्प केयर करना बहुत जरूरी है. हफ्ते में 2 दिन यह प्रैक्टिस करने से:
1. बालों की जड़ों में खून का संचार बढ़ता है.
2. झड़ने और टूटने की समस्या कम होती है.
3. बाल मुलायम, घने और चमकदार बनते हैं.
4. स्कैल्प की सूखापन और डैंड्रफ की समस्या दूर होती है
कैसे करें हेयर केयर (स्टेप-बाय-स्टेप)
तेल लगाएं: नारियल, आर्गन या बदाम के तेल से 5–10 मिनट स्कैल्प मसाज करें.
डीप कंडीशनिंग: बालों की लंबाई के अनुसार हल्का कंडीशनर लगाएं और 20–30 मिनट के लिए छोड़ दें.
हर्बल हेयर मास्क: हफ्ते में एक बार मेंहदी, ऐलोवेरा या अंडा मास्क का इस्तेमाल बालों को मजबूती और चमक देने के लिए करें.
साफ पानी से धोएं: शैम्पू और कंडीशनर के बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धोएं.
सिर की मालिश: बालों की जड़ों में हल्की मालिश करें ताकि रक्त संचार बढ़े.
एक्सपर्ट की राय
बालों की लंबाई और घनापन केवल जेनेटिक्स पर निर्भर नहीं करता, सही हेयर केयर रूटीन अपनाने से हर उम्र में बाल मजबूत और स्वस्थ बने रह सकते हैं, हफ्ते में सिर्फ 2 दिन का ध्यान बालों के लिए पर्याप्त होता है.
ये भी पढ़े- बच्चा पढ़ाई में मन नहीं लगाता? माता-पिता के लिए आसान गाइड!