Advertisement

Bokaro : अवैध बालू खनन पर सीओ का वार… बोकारो नदी से ट्रैक्टर जब्त, दो गिरफ्तार!

बोकारो: बोकारो जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ गोमिया अंचल अधिकारी (सीओ) आफताब आलम ने बड़ी कार्रवाई की है. शनिवार को गठित विशेष टीम के साथ सीओ ने बोकारो नदी पर छापेमारी की, जहां अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा था. छापेमारी के दौरान एक ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि कई अन्य ट्रैक्टर नदी से बालू लेकर भागने में सफल रहे.

Bokaro : जब नन्हें हाथों ने थामा कलम और लिखा पहला खत—देखिए बोकारो के डाक सप्ताह की खास झलक!

सीओ आफताब आलम ने बताया कि पकड़ा गया ट्रैक्टर अवैध तरीके से बिना अनुमति बालू लोड कर रहा था. मौके से ट्रैक्टर के मालिक और चालक दोनों को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पूरे मामले की जानकारी गोमिया थाना को दी गई और लिखित आवेदन देकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया.

Bokaro : कुर्मी समाज को ST में शामिल करने के विरोध में बोकारो में गरजे आदिवासी!

पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और चालक व मालिक को तेनुघाट कोर्ट में पेशी के लिए भेजा गया.
सीओ ने अवैध बालू कारोबार में लिप्त लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसी को भी खनन माफिया की तरह काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Bokaro : रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी!

स्थानीय लोगों ने सीओ की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की नियमित छापेमारी से अवैध खनन पर रोक लगेगी और सरकारी राजस्व को भी नुकसान से बचाया जा सकेगा.

अनिल कुमार, बोकारो.