Advertisement

Politics : सदाकत आश्रम से कांग्रेस का वार — नीतीश सरकार पर चला ‘विनाशकाल’ अटैक!

पटना: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर खींचतान तेज हो गई है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अभी तक गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों का अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. इसी बीच कांग्रेस पार्टी ने पटना के सदाकत आश्रम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार की सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने बिहार की मौजूदा सरकार पर बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक विफलता के आरोप लगाए.

Politics : जनसुराज ने जारी की 51 कैंडिडेट्स की लिस्ट, गोपालगंज से प्रीति किन्नर और केसी सिन्हा को मिला टिकट!

अशोक गहलोत ने कहा कि पूरा देश जानना चाहता है कि बिहार में क्या हो रहा है. यह चुनाव सिर्फ बिहार नहीं बल्कि देश की दिशा तय करेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे बार-बार पाला बदलते हैं और बिहार की सरकार गुड गवर्नेंस देने में पूरी तरह विफल रही है. गहलोत ने कहा कि पहली बार देख रहा हूं कि बिहार के डिप्टी सीएम और मंत्री पर खुले तौर पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.

Politics : नीतीश बनाम चिराग की सियासी जंग तेज, जेडीयू की सिटिंग सीटों पर अब एनडीए में खींचतान!

कांग्रेस ने इस मौके पर ‘20 साल विनाशकाल’ नामक एक पुस्तक भी जारी की, जिसमें नीतीश सरकार के दो दशकों के कार्यकाल की आलोचना की गई है. गहलोत ने कहा कि बिहार में उद्योगपतियों की हत्या हो रही है, तीन करोड़ से अधिक लोग पलायन कर चुके हैं और पेपर लीक व फर्जी डिग्री रैकेट ने बिहार की छवि को नुकसान पहुंचाया है.

Politics : कांग्रेस ने ठुकराई तेजस्वी की ताजपोशी—महागठबंधन में फिर बढ़ी तकरार!

भूपेश बघेल ने भी नीतीश सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता ठगी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन की सरकार है. महिलाओं को ₹10,000 देकर सरकार गुमराह कर रही है जबकि रोजगार खत्म हो चुके हैं और उद्योग बंद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब सब देख रही है और बदलाव का मन बना चुकी है.