Advertisement

Politics : भोरे से प्रीति किन्नर और सदर से डॉक्टर शशि शेखर — जनसुराज का चुनावी शंखनाद!

गोपालगंज: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने गोपालगंज जिले की दो महत्वपूर्ण सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने गोपालगंज सदर (101) सीट से डॉ. शशि शेखर सिन्हा को और भोरे (अनुसूचित जाति) सीट से प्रीति किन्नर को टिकट दिया है. इस घोषणा के बाद जिले की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

कौन हैं प्रीति किन्नर?

भोरे प्रखंड के कल्याणपुर गांव निवासी प्रीति किन्नर एक ट्रांसजेंडर सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो वर्षों से गरीबों, वंचितों और युवाओं के बीच सक्रिय हैं. वह दुर्गापूजा, महावीरी अखाड़ा, छठ पूजा, खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लगातार योगदान देती रही हैं. जनसुराज ने प्रीति को टिकट देकर समाज में समावेश और समानता का संदेश देने की कोशिश की है.
पार्टी प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रीति की लोकप्रियता और समाजसेवा का अनुभव उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है.

जानिए डॉ. शशि शेखर सिन्हा के बारे में

गोपालगंज के जाने-माने सर्जन डॉ. शशि शेखर सिन्हा अपने क्षेत्र में न केवल चिकित्सा सेवाओं के लिए बल्कि सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए हैं और ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने का काम किया है. अब वे राजनीति के माध्यम से भी समाजसेवा का संकल्प लेकर जनसुराज के टिकट पर गोपालगंज सदर सीट से मैदान में उतर रहे हैं.

अनुज पांडेय, गोपालगंज.