जहानाबाद: भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है. ताजा मामला जहानाबाद जिले के काको अंचल कार्यालय से जुड़ा है, जहां तैनात एक डाटा एंट्री ऑपरेटर सतीश कुमार को निगरानी की टीम ने ₹3000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
Bihar : स्टेज से कोर्ट तक… पवन-ज्योति की कहानी में अब नया मोड़!
जानकारी के मुताबिक, खालिसपुर गांव निवासी नीतीश कुमार ने अपनी जमीन के दाखिल-खारिज (mutation) के लिए आवेदन दिया था. इसी प्रक्रिया के दौरान डाटा एंट्री ऑपरेटर द्वारा पैसे की मांग की गई. शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी, जिसके बाद टीम ने मामले की सत्यता जांची और जाल बिछाया.
Bihar : रईस खान गिरोह के ठिकाने से बरामद हुई AK-47 और सैकड़ों गोलियां, महिला भी गिरफ्तार!
जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, निगरानी विभाग की टीम ने मौके पर उसे धर दबोचा. गिरफ्तार ऑपरेटर को मेडिकल जांच के बाद टीम अपने साथ पटना मुख्यालय ले गई.
Bihar : दरभंगा में जीजा-साला की अजब कहानी, पुलिस भी रह गई हैरान!
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी जहानाबाद अंचल कार्यालय के एक कर्मचारी को घूस लेते गिरफ्तार किया गया था, लेकिन लगातार कार्रवाई के बावजूद सरकारी कर्मियों में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.
गौरव कुमार, जहानाबाद.