मुरादाबाद से बड़ी खबर — समाजवादी पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं, अखिलेश यादव और आजम खान की प्रस्तावित मुलाकात से पहले सपा के पूर्व सांसद डॉ. एस.टी. हसन का बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने कहा, “अगर आजम मेरे घर आएंगे, तो उनका स्वागत सिर्फ दरवाजे तक नहीं बल्कि सड़क तक करूंगा.”
“आजम खान को नाराज होने और डांटने का पूरा हक है” — हसन
एस.टी. हसन ने कहा कि “आजम खान समाजवादी पार्टी के सबसे वरिष्ठ और बुजुर्ग नेता हैं, जिनका हम सब सम्मान करते हैं.”
उन्होंने कहा कि “आजम खान साहब कभी पार्टी को नुकसान पहुंचाने की सोच भी नहीं सकते। उन्होंने पार्टी के लिए बहुत संघर्ष किया है और वह कभी किसी दूसरे दल में नहीं जाएंगे.”
पूर्व सांसद ने आगे कहा कि “मुलायम सिंह जी के संस्कार हैं कि अखिलेश जी वरिष्ठ नेता के घर जा रहे हैं.” उन्होंने आजम खान के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर करते हुए कहा कि “उनका नाराज होना या डांटना भी उनके स्नेह का हिस्सा है.”
“टिकट कटने की कसक मेरे दिल में है” — हसन
अपना दर्द जाहिर करते हुए डॉ. एस.टी. हसन ने कहा कि “टिकट कटने की टीस मेरे दिल में है, कम से कम मुझे पहले बता देते कि इस बार चुनाव नहीं लड़वाना है. ”उन्होंने यह भी कहा कि “मेरी क्या औकात कि मैं आजम खान से नाराज हो जाऊं? उन्होंने ही मुझे पिछला टिकट दिलाया था.” हसन ने विश्वास जताया कि बहुत जल्द समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता एक छत के नीचे फिर एकजुट होंगे.
“कुछ बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं” — निजी मुलाकात पर टिप्पणी
जब पत्रकारों ने अखिलेश यादव और आजम खान की अकेले में मुलाकात को लेकर सवाल किया, तो एस.टी. हसन ने कहा —
“कुछ बातें सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं। नाराजगी जताना आज़म खान का हक है, और अखिलेश जी का उनके पास जाना सम्मान की परंपरा को दर्शाता है.”
राजनीतिक विश्लेषण
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि सपा के इन दो बड़े नेताओं की मुलाकात पार्टी में नई ऊर्जा भर सकती है. वहीं, एस.टी. हसन का बयान यह संकेत देता है कि सपा के पुराने नेता आज भी पार्टी की एकता और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़े- गाजियाबाद में अवैध होटल संचालकों पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई?