पटना: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. एक तरफ पवन सिंह ने ज्योति पर टिकट के लिए पास आने का आरोप लगाया है, वहीं ज्योति अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद बीजेपी के बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह से भी इंसाफ की गुहार लगा रही हैं.
Politics : कांग्रेस ने ठुकराई तेजस्वी की ताजपोशी—महागठबंधन में फिर बढ़ी तकरार!
ज्योति सिंह ने मीडिया के सामने भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्हें केवल न्याय चाहिए, राजनीति नहीं. वहीं, बृजभूषण शरण सिंह ने इस मामले में कहा है कि जब मामला कोर्ट में विचाराधीन है—एक बलिया में और एक बिहार में—तो फैसला कोर्ट ही करेगा. कोई और इसमें दखल नहीं दे सकता.
Bihar : पवन सिंह vs ज्योति सिंह LIVE ड्रामा! — राजनीति, रिश्ता और सुसाइड का संग्राम अब कैमरे पर!
इधर, हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी भी पवन सिंह के बचाव में उतर आई हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में कहा कि अगर अंजलि राघव को पवन सिंह का मंच पर कमर छूना बुरा लगा था, तो उन्हें वहीं विरोध करना चाहिए था, बाद में विवाद उठाना गलत है. सपना ने कहा कि विवादों से उन्हें अब डर नहीं लगता, क्योंकि खुद उनके खिलाफ 35 मुकदमे चल रहे हैं.
Politics : चुनाव से पहले लालू खेमे में बगावत की गूंज — भरत बिंद ने छोड़ी राजद की राह!
वहीं, पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार करते हुए कहा कि ज्योति चुनाव से एक महीने पहले अचानक अपनापन दिखाने लगीं. वो विधायक बनना चाहती हैं, इसलिए मेरे पास आईं. पवन ने कहा कि परिवार की बातें कैमरे पर नहीं होतीं, कमरे में होती हैं.
Politics : चिराग पासवान बोले: सीटों की लड़ाई नहीं, सही वक्त पर आएगा फैसला!
ज्योति सिंह ने अपने बयान में कहा कि अगर पवन सिंह उन्हें पत्नी के रूप में स्वीकार कर लें तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगी. उन्होंने पवन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे उन्हें गर्भपात की दवा खिलाते थे और कई बार जबरन गर्भपात करवाया. उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान पवन सिंह ने होटल में उनकी मांग में सिंदूर भरा था.
Politics : जहानाबाद की सड़कों पर बगावती राजद कार्यकर्ता — सुदय यादव को अब कोई नहीं बर्दाश्त करेगा!
हाल ही में पवन सिंह ने दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात कर बीजेपी में अपनी वापसी की है. अब चर्चा है कि उन्हें आरा या काराकाट से विधानसभा टिकट मिल सकता है. उनकी वापसी से शाहाबाद क्षेत्र में बीजेपी को फायदा होने की संभावना जताई जा रही है.
Politics : मांझी का पोस्ट- “हो न्याय अगर तो आधा दो”; सीट शेयरिंग पर चिराग खामोश!
पवन और ज्योति का यह विवाद अब निजी रिश्तों से आगे बढ़कर राजनीतिक रंग ले चुका है. जहां ज्योति अपने हक और सम्मान के लिए आवाज उठा रही हैं, वहीं पवन खुद को साजिश का शिकार बता रहे हैं. इस बीच सपना चौधरी और बृजभूषण जैसे नामों के आने से मामला अब और भी चर्चित हो गया है.