बिजनौर से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 नारी, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव का आयोजन जिला अस्पताल बिजनौर में किया गया. इस दौरान हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन टीम और वन स्टॉप सेंटर टीम द्वारा नवजात बालिकाओं की माताओं को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में माताओं को केक काटकर बेटी के जन्म की खुशी मनाई गई और बेबी किट वितरित कर उन्हें बधाई दी गई.
बेटी-बेटा समान, भेदभाव न करें — डीएमसी रविता राठी
इस अवसर पर डीएमसी रविता राठी ने कहा कि समाज में अब बेटियों और बेटों के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा — “आज की बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं. हमें उन्हें हर सुविधा देनी चाहिए ताकि वे आगे बढ़कर समाज और देश का नाम रोशन करें.”
रविता राठी ने सभी अभिभावकों से अपील की कि वे अपनी बेटियों को शिक्षा और अवसरों से जोड़ें ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल बन सके.
महिलाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी
इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई, जिनमें शामिल हैं —
- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना
साथ ही, महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई —
- 1090 – वूमेन पावर लाइन
- 181 – महिला हेल्पलाइन
- 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
- 1076 – मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
कार्यक्रम का उद्देश्य
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना और लोगों को यह संदेश देना था कि बेटी और बेटा दोनों समान हैं.
रिपोर्ट फहीम अख़्तर, बिजनौर
इसे भी पढ़े- सीएम योगी के स्वागत को लेकर जिला प्रशासन की व्यस्तता बढ़ी