नालंदा: नालंदा जिला प्रशासन और पुलिस ने मंडल कारा में एक सघन और ताबड़तोड़ औचक छापा चलाया, जिसका नेतृत्व जिला दंडाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने किया. यह कार्रवाई बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर संभावित सुरक्षा-संकटों से निपटने के लिए की गई.
Politics : जहानाबाद की सड़कों पर बगावती राजद कार्यकर्ता — सुदय यादव को अब कोई नहीं बर्दाश्त करेगा!
जांच के दौरान कारा के सभी 24 वार्ड, अस्पताल, भोजन भंडार, महिला खंड, उच्च-सुरक्षा कक्ष और संपूर्ण परिसर को दो घंटे तक सघन तलाशी के दायरे में रखा गया. ऑपरेशन में अनुमंडल पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, 2 पुलिस उपाध्याय, करीब 20 इंस्पेक्टर/सब-इंस्पेक्टर और लगभग 115 पुलिस जवान तैनात थे. यह कंसॉलिडेटेड टीम कारा के हर कोने में सक्रिय रही.
Lakhisarai : चार हजार की नौकरी, भारी बोझ का दर्द — लखीसराय में बैंक कर्मी ने दी जान!
सख्ती से की गई तलाशी के बावजूद कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई. प्रशासन ने सुरक्षा स्तर को और बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि यह कदम चुनावी माहौल में किसी भी असामान्य गतिविधि को रोकने के लिए उठाया गया.
Politics : मांझी का पोस्ट- “हो न्याय अगर तो आधा दो”; सीट शेयरिंग पर चिराग खामोश!
विशेष ध्यान केंद्रित किया गया विदेशी महिला अस्थायी संसीमन केंद्र पर, जिसमें इस समय 6 बांग्लादेशी महिलाएँ रह रही हैं. जिला दंडाधिकारी ने वहां सुरक्षा, सुविधाएँ और स्वदेश निर्वासन की प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान चुनावी माहौल में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का सशक्त संदेश है. स्थानीय लोगों से कहा गया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें.
वीरेंद्र कुमार, नालंदा.