Advertisement

Bokaro : जब नन्हें हाथों ने थामा कलम और लिखा पहला खत—देखिए बोकारो के डाक सप्ताह की खास झलक!

बोकारो: राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2024 की शुरुआत 7 अक्टूबर को बोकारो के सेक्टर-2 स्थित हेड पोस्ट ऑफिस में हुई. यह कार्यक्रम 11 अक्टूबर तक चलेगा. इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों और युवाओं को डाक विभाग की कार्यप्रणाली से जोड़ना और उनके बीच डाक सेवाओं के प्रति जागरूकता फैलाना है.

Bokaro : कुर्मी समाज को ST में शामिल करने के विरोध में बोकारो में गरजे आदिवासी!

कार्यक्रम के तहत बोकारो के तीन प्रमुख विद्यालयों में विशेष आयोजन किए गए. श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल (सेक्टर-5) में ‘दीनदयाल स्पर्श योजना’ के तहत पत्र लेखन परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने पारंपरिक पत्र लेखन की कला को पुनर्जीवित किया. वहीं, डीपीएस चास में ‘ढाई अक्षर’ नामक प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें बच्चों ने अपनी भावनाओं को कागज़ पर सजीव शब्दों में व्यक्त किया.

Bokaro : रेलवे कर्मचारी की संदिग्ध मौत, इलाके में फैली सनसनी!

इसके अलावा, सेंट मेरी नर्सरी स्कूल के छोटे बच्चों ने सेक्टर-2 हेड पोस्ट ऑफिस का भ्रमण किया. बच्चों ने यहां डाकघर के विभिन्न कार्य जैसे टिकट वितरण, पार्सल प्रबंधन, डाक छंटाई और पत्रों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को करीब से देखा और समझा.

Bokaro : 1.5 करोड़ की सुपारी, शूटर का इनकार और विधायक ने खोला राज!

डाक अधिकारियों ने बताया कि ऐसे आयोजन का उद्देश्य नई पीढ़ी को पारंपरिक डाक सेवा के महत्व से परिचित कराना है, ताकि वे तकनीकी युग में भी डाकघर की सामाजिक और ऐतिहासिक भूमिका को समझ सकें.

Bokaro : भीषण आग से ढूंदीबाग बाजार में आधा दर्जन दुकानें खाक, लाखों का नुकसान!

गौरतलब है कि इस वर्ष यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (UPU) अपनी स्थापना के 150 वर्ष पूरे कर रहा है. इस वर्ष का विषय है — “संचार को सक्षम बनाने और राष्ट्रों के लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष.” इसी अवसर पर भारत के डाक विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर यह डाक सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है, ताकि लोगों में डाक सेवाओं के प्रति विश्वसनीयता और भागीदारी की भावना को बढ़ावा दिया जा सके.

अनिल कुमार, बोकारो.