मुजफ्फरनगर: मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मीडिया से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि “समाजवादी पार्टी एक अराजकतावादी पार्टी है, जिसके रिश्ते आतंकवादियों से हैं”
आचार्य ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार होती है, तब अराजक और असामाजिक तत्व हावी हो जाते हैं
उन्होंने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी चाहती है कि “उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुसलमानों के बीच नफरत फैले और प्रदेश दंगों की आग में झोंक दिया जाए”
कहा — मायावती ने दी थी समाजवादी पार्टी की सही परिभाषा
प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सही व्याख्या बहन कुमारी मायावती ने की थी.
उन्होंने कहा — “चढ़ गुंडों की छाती पर, मोहर लगेगी हाथी पर — यही समाजवादी पार्टी की असली परिभाषा है”
कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी कसा तंज
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग “भारत को नेपाल और बांग्लादेश बनाने की बात करते हैं” उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के नाम से नफरत है, इसलिए यह किसी भी कीमत पर हिंदू-मुस्लिम एकता को तोड़कर सत्ता पाने की कोशिश कर रहे हैं.
‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर बोले — “जहां लव है, वहां प्रोटेस्ट नहीं”
‘आई लव मोहम्मद’ के मुद्दे पर उन्होंने कहा — “जहां लव है वहां प्रोटेस्ट नहीं, और जहां प्रोटेस्ट है वहां लव नहीं हो सकता.
मोहम्मद साहब से मोहब्बत करने को किसने मना किया है? करो, लेकिन यह कैसी मोहब्बत है जो सड़कों पर उतरकर दिखाई जा रही है। यह मोहब्बत नहीं, लोकतंत्र को धमकी है”
यति नरसिंहानंद के बयान पर दी प्रतिक्रिया
जब उनसे यति नरसिंहानंद के हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा करने वाले बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा — “भारत हिंदू स्थान है, यहां पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है. यहां बच्चे पैदा कम करो या ज्यादा करो, कोई फर्क नहीं पड़ता, हर व्यक्ति हिंदू है”
वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस को घेरा
प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा — “वोट चोरी का आरोप वही लगा रहे हैं जिनका इतिहास ही चोरी का है।
जिन्होंने देश की संपदा लूटी, प्रभुता से समझौता किया और परिवारवाद की राजनीति चलाई. बिहार की जनता कांग्रेस को वैसा ही जवाब देगी जैसा हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने दिया”
गौवंश हत्या पर प्रतिबंध की मांग की
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा — “भारत में पूर्ण रूप से गौवध प्रतिबंधित होना चाहिए.
कुछ राज्यों में प्रतिबंध है, पर कुछ में नहीं. गऊ हमारी माता है, चाहे कश्मीर हो, असम हो या नागालैंड — पूरे भारत में गोहत्या पर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध लगना चाहिए” उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म की रक्षा और सशक्तिकरण के लिए जरूरी है.
पश्चिम बंगाल हिंसा पर भी बोले — “वामपंथी और ममता के लोग अपराधी बन गए हैं”
पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर उन्होंने कहा — “वहां भाजपा या हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं. वामपंथी और ममता बनर्जी की पार्टी गुंडों की जमात बन गई है, जो पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती है”
अदालत के फैसले का करेंगे सम्मान
मंदिर-मस्जिद विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मामला अदालत में विचाराधीन है, और “जो भी फैसला अदालत करेगी, हमें स्वीकार होगा”
रिपोर्ट- अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर
इसे भी पढ़े- सीतापुर में राहत की सांस – आदमखोर बाघ पकड़ा गया जिंदा