मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड में 1333 करोड़ रुपये की लागत से 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2025 में अगर जनता सरकार को दोबारा मौका देगी, तो बिहार में एक करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान किया जाएगा.

Politics : NEET और UGC-NET पेपर लीक, फर्जी डिग्री –कांग्रेस का सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान!
सीएम ने अपने भाषण में राज्य में हुए विकास कार्यों को गिनाया. उन्होंने कहा कि 2005 के पहले बिहार की हालत बेहद खराब थी, लेकिन उनकी सरकार ने हर क्षेत्र में सुधार किया. सड़कों का निर्माण, हर गांव में बिजली पहुंचाना, शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में बुनियादी सुधार किए गए.

Nalanda : सड़क नहीं तो वोट नहीं… मदचक गांव में सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन!
नीतीश कुमार ने लालू यादव और उनके परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू परिवार ने केवल अपने परिवार के लिए काम किया और बिहार की भलाई के लिए कुछ नहीं किया. उनके इस बयान पर सभा में कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की.
Bihar : पटना में फ्लैट से फेंकी गई लड़की की हुई पहचान, बेतिया की रहनेवाली है सोफिया!
सकरा प्रखंड के सकरा वाजिद पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोग मौजूद थे. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और डीएम व एसएसपी की देखरेख में कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

Bihar : पटना में दौड़ी मेट्रो, अब राजधानी की रफ्तार बदलेगी!
मुख्यमंत्री ने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें ₹589.5 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, ₹184.32 करोड़ की लागत से डॉ. भीमराव अंबेडकर 10+2 आवासीय विद्यालय भवन, ₹199.45 करोड़ की लागत से प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय और आवासीय परिसर का निर्माण, ₹134.42 करोड़ की लागत से गायघाट प्रखंड में 132/33 केवी ग्रिड उपकेन्द्र और 132 केवी संचरण लाइन, और ₹142.73 करोड़ की लागत से अन्य विद्युत और विकास संबंधी 12 योजनाएं प्रमुख हैं.

Politics : समस्तीपुर में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन—क्या फिर दोहराएंगे 2020 की जीत?
सीएम ने जीविका दीदियों के स्टॉल का भी निरीक्षण किया और उनकी उपलब्धियों की सराहना की. कार्यक्रम में स्थानीय लोग ‘नीतीश कुमार जिंदाबाद’ के नारे लगाते रहे.
Politics : नीतीश का पावर शो! रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, विकास की बारिश!
नीतीश कुमार ने जनता से आग्रह किया कि विकास और स्थिरता के लिए सरकार को फिर मौका दें, ताकि बिहार को अगले पांच साल में और ऊँचाइयों पर ले जाया जा सके.