Advertisement

मुरादाबाद से यूपी क्रिकेट टीम में निशि कश्यप का चयन, 8 को होगा पहला मैच

मुरादाबाद की बेटी का कमाल

मुरादाबाद: हालातों से लड़कर अपने सपनों को सच करने वाली मुरादाबाद की बेटी निशि कश्यप ने उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला टी-20 टीम में जगह बनाई है. अब निशि 8 अक्टूबर को केरल के खिलाफ होने वाले मुकाबले में प्रदेशीय टीम की ओर से मैदान में उतरेंगी.

निशि की कहानी प्रेरणा देने वाली है. कहते हैं – “मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.” यही बात निशि ने सच कर दिखाई है.


सड़क हादसे के बाद की वापसी

पिछले साल निशि एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं. हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और डॉक्टरों ने उन्हें लंबे समय तक आराम करने की सलाह दी. लेकिन निशि ने हार नहीं मानी. उन्होंने बताया कि वह समय उनके लिए बहुत कठिन था, मगर क्रिकेट के लिए उनका जुनून और ज़िद उन्हें बार-बार आगे बढ़ने की हिम्मत देता रहा.

सेहत संभलने के बाद निशि ने दोबारा मैदान पर लौटने का फैसला किया. दर्द के बावजूद उन्होंने नेट्स पर घंटों अभ्यास किया और अपनी मेहनत से खुद को फिर साबित किया.


धोनी से लेती हैं प्रेरणा

निशि विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं और उन्हें भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से प्रेरणा मिलती है. वह कहती हैं कि धोनी की तरह शांत रहना और टीम के लिए हर परिस्थिति में बेहतर प्रदर्शन करना ही उनका लक्ष्य है.


कोच ने जताई गर्व और उम्मीद

निशि के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि निशि न सिर्फ तकनीकी रूप से मजबूत हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी बेहद दृढ़ खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा, “निशि बहुत मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है, आने वाले समय में वह निश्चित रूप से भारतीय टीम का हिस्सा बन सकती है”


परिवार में खुशी की लहर

निशि के चयन की खबर मिलते ही परिवार और मोहल्ले में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी ने उनके इस चयन पर गर्व जताया. निशि ने बताया कि वह अब 8 अक्टूबर को पंजाब में केरल के खिलाफ टी-20 मैच खेलने जा रही हैं.


राज्य स्तर पर कई बार खेल चुकी हैं निशि

निशि अब तक अंडर-19 वर्ग में 4 साल और सीनियर वर्ग में 3 साल तक राज्य स्तरीय टूर्नामेंट खेल चुकी हैं. उनका कहना है कि यह मौका उनके लिए एक नया कदम है और वह आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए खेलने का सपना पूरा करना चाहती हैं.

इसे भी पढ़े- खड्डा से लखनऊ के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, यात्रियों में खुशी की लहर