लखीसराय: किऊल–गया रेलखंड के कछियाना रेलवे हाल्ट पर आज से दो पैसेंजर ट्रेनों का विधिवत ठहराव शुरू हो गया. इस मौके पर हजारों ग्रामीण एकत्र हुए और झाझा–गया मेमू पैसेंजर गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लंबे समय से चल रही ग्रामीणों की मांग पूरी होने पर लोगों में खुशी का माहौल देखा गया.
Vaishali : इलाज के बहाने कैदी फरार… पुलिस के उड़े होश!
कोरोना काल में कछियाना हाल्ट से पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव हटा लिया गया था, जिसके बाद से लगातार ग्रामीण आंदोलनरत थे. करीब पाँच महीने पहले कछियाना गांव के लोगों ने केंद्रीय मंत्री व सांसद ललन सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा था. सांसद ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ठहराव की मांग का समर्थन किया था. उसी प्रयास का परिणाम है कि आज से 53403 अप रामपुरहाट–गया पैसेंजर और 63315 अप झाझा–गया मेमू सवारी गाड़ी कछियाना हाल्ट पर रुकने लगी है.

Politics : समस्तीपुर में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन—क्या फिर दोहराएंगे 2020 की जीत?
ठहराव की शुरुआत होते ही ग्रामीणों ने सांसद ललन सिंह के समर्थन में जयकारा लगाया. गांव के बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और पंचायत प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
Politics : नीतीश का पावर शो! रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, विकास की बारिश!
इस मौके पर ग्रामीणों ने एक अनोखा संकल्प भी लिया. उन्होंने घोषणा की कि अब कछियाना हाल्ट से यात्रा करने वाला कोई भी व्यक्ति बिना टिकट ट्रेन में सफर नहीं करेगा. यात्रियों ने शपथ ली कि वे खुद भी टिकट लेकर यात्रा करेंगे और दूसरों को भी प्रेरित करेंगे. यह सामूहिक संकल्प रेलवे इतिहास में अपनी तरह की पहली घटना बताई जा रही है.

Politics : धोती-कुर्ता में रैंप वॉक! तेजप्रताप यादव का देसी अंदाज वायरल!
ग्रामीणों ने कहा कि यह पहल न केवल गांव को आदर्श बनाएगी बल्कि पूरे देश में संदेश देगी कि जागरूक नागरिक ही रेलवे को मजबूत बना सकते हैं.