Advertisement

Politics : समस्तीपुर में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन—क्या फिर दोहराएंगे 2020 की जीत?

पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की पावन धरती समस्तीपुर शनिवार को एनडीए के शक्ति प्रदर्शन की गवाह बनी. सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के नरघोघी हाई स्कूल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के कई दिग्गज नेता एक मंच पर जुटे. इस अवसर पर हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा और आगामी चुनाव में एनडीए सरकार बनाने का संकल्प दोहराया गया.

Politics : नीतीश का पावर शो! रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, विकास की बारिश!

सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए की असली ताकत कर्मठ और निष्ठावान कार्यकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड बहुमत से जीत सुनिश्चित है. बिहार की जनता एनडीए के साथ खड़ी है और विपक्ष को जनता एक बार फिर सबक सिखाएगी.

Politics : नित्यानंद राय ने राजद शासन को बताया ‘जंगलराज और गुंडाराज’, तेजस्वी यादव से सवाल!

डॉ. जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और विद्यार्थियों सहित समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि आज बिहार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है और यही सरकार राज्य को विकसित बिहार बनाने का भी काम करेगी.

Bihar : धोखा, अबॉर्शन और गौ मांस दबाव… मनी मेराज पर गर्लफ्रेंड ने लगाए गंभीर आरोप!

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता आज भी उस दौर को नहीं भूली है जब अपहरण, हत्या और लूट की घटनाएं आम बात थीं. उन्होंने कहा—“अब कोई चांदी का चम्मच लेकर आने वाला राजा नहीं बनेगा, अब गरीब का बेटा ही राजा बनेगा.” उन्होंने विपक्षी दलों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि एनडीए ही बिहार की वास्तविक उम्मीद है.

Politics : धोती-कुर्ता में रैंप वॉक! तेजप्रताप यादव का देसी अंदाज वायरल!

कार्यकर्ता सम्मेलन में जदयू नेता और मंत्री विजय चौधरी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा (आर) के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह, रालोमो महासचिव रामपुकार सिन्हा, मंत्री मदन सहनी और जनक राम सहित कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि एनडीए ही बिहार की स्थिरता और विकास की गारंटी है.

Politics : मुंगेर को 12 हजार करोड़ की सौगात!1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, नीतीश कुमार ने जमालपुर में रखा मदर डेयरी का शिलान्यास!

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल के समस्तीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बरूना पुल चौक पर भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जमा हुए और फूल-मालाओं से प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया. पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था.

Politics : जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस… पीके बोले, 1 साल की यात्रा पूरी तरह ईमानदार!

अपने भाषण में डॉ. जायसवाल ने कहा कि बिहार को डबल इंजन की सरकार की जरूरत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिलों का दौरा कर लंबित कार्यों को पूरा करने का संकल्प ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की नींव एनडीए सरकार ने मजबूत की है और अब इसी नींव पर विकसित बिहार का निर्माण होगा.

शैलेन्द्र पांडेय, पटना.