पटना: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पटना स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बिहार के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी. नित्यानंद राय ने 1990-2005 के राजद शासन को बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसे अपराध, गुंडाराज, जंगलराज, नरसंहार और अपहरण का काल बताया.
Politics : धोती-कुर्ता में रैंप वॉक! तेजप्रताप यादव का देसी अंदाज वायरल!
उन्होंने दावा किया कि उस 15 वर्ष के दौरान बिहार में 32,000 से अधिक अपहरण की घटनाएं हुईं और 18,136 हत्याएं हुईं. नित्यानंद राय ने सवाल उठाया कि इन अपराधों के लिए राजद और लालू परिवार ने संरक्षण क्यों दिया और पीड़ित परिवारों के साथ न्याय क्यों नहीं किया गया.
Nalanda : बूथ नहीं तो वोट नहीं… रघुनाथपुर में चुनावी आक्रोश!
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि 1990-2005 में 59 बड़े जातीय नरसंहार हुए, जिनमें 600 से अधिक लोगों की हत्या हुई, लेकिन तत्कालीन राजद सरकार ने संवेदनशीलता नहीं दिखाई और न्याय दिलाने में कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने तेजस्वी यादव से चुनौती दी कि वह बिहार की जनता के सामने इन अपराधों की जिम्मेदारी स्वीकार करें.
नित्यानंद राय ने राजद शासनकाल में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हुई और कई मामले ऐसे थे जिनमें उच्च पदस्थ अधिकारियों की पत्नी तक सुरक्षित नहीं थीं. उन्होंने इस दौरान संपन्न सरकारी घोटालों का भी जिक्र किया, जैसे चारा घोटाला, दूध घोटाला, जमीन घोटाला, आईआरसीटीसी होटल घोटाला और पटना चिड़ियाघर में मिट्टी घोटाला.
Politics : जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस… पीके बोले, 1 साल की यात्रा पूरी तरह ईमानदार!
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राजद शासन ने चुनावी समय में भी हिंसा और हत्या को बढ़ावा दिया. उन्होंने दावा किया कि 1990-2004 में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में 700 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी भी शामिल थे.
Politics : बीजेपी ऑफिस में टिकट की जंग शुरू… नेता पहुंचे तो बायोडाटा की बाढ़ आ गई!
नित्यानंद राय ने बिहारवासियों को याद दिलाया कि राजद शासन के दौरान गुंडाराज, जंगलराज और भ्रष्टाचार ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया. उन्होंने तेजस्वी यादव से जनता के सामने जवाब देने की चुनौती दी कि उनके शासन में बिहार के लोगों के साथ ऐसा क्यों हुआ और कौन जिम्मेदार था.
Politics : कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से 12 डिमांड रखी, पूछे 5 सवाल!
इस प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयुख, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलु और प्रवक्ता सच्चिदानंद पीयूएस भी उपस्थित थे.
शैलेन्द्र पांडेय, पटना.