Advertisement

Nalanda : बूथ नहीं तो वोट नहीं… रघुनाथपुर में चुनावी आक्रोश!

नालंदा: नालंदा जिले के रहुई प्रखंड के सोनसा पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में चुनावी बूथ को वापस लाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर जोरदार प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर मतदान केंद्र (बूथ) को सलमाबाद से वापस रघुनाथपुर नहीं लाया गया, तो पूरे गांव के लोग इस बार मतदान का बहिष्कार करेंगे.

Politics : मुंगेर को 12 हजार करोड़ की सौगात!1 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा, नीतीश कुमार ने जमालपुर में रखा मदर डेयरी का शिलान्यास!

प्रदर्शन में रामप्रीत चौहान, संजय चौहान, सरस्वती देवी, बचिया देवी समेत सैकड़ों पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं. ग्रामीणों ने कहा कि हर बार उन्हें डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर सलमाबाद तक वोट डालना पड़ता है. ना तो रास्ता सुगम है, ना ही सवारी की सुविधा. उन्होंने सवाल उठाया कि गांव में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र मौजूद होने के बावजूद मतदान बूथ बाहर क्यों रखा गया है.

Politics : जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस… पीके बोले, 1 साल की यात्रा पूरी तरह ईमानदार!

ग्रामीणों ने विशेष रूप से दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं की मुश्किलों का हवाला दिया. उनके लिए इतनी दूरी तय करना बेहद कठिन है. इलाके में ऑटो या रिक्शा की सुविधा भी नहीं है, जिससे मतदान के दिन गंभीर परेशानी होती है.

Politics : बीजेपी ऑफिस में टिकट की जंग शुरू… नेता पहुंचे तो बायोडाटा की बाढ़ आ गई!

ग्रामीणों ने मांग की है कि इस बार का चुनावी बूथ रघुनाथपुर के आंगनबाड़ी केंद्र में बनाया जाए, ताकि सभी लोग आसानी से मतदान कर सकें. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे मतदान का बहिष्कार करेंगे.

Politics : कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से 12 डिमांड रखी, पूछे 5 सवाल!

मीडिया से बातचीत में ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले भी प्रखंड कार्यालय में कई बार मौखिक शिकायत की, लेकिन अब तक किसी ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया. ग्रामीण अब चुनाव आयोग और राज्य सरकार से तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वीरेंद्र कुमार, नालंदा.