वैशाली: वैशाली जिले के हाजीपुर-जंदाहा मुख्य मार्ग पर रविवार को एक फाइनेंस कर्मी गुलशन कुमार पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली चला दी. घायल युवक अपने बीमार भाई से मिलने पटना जा रहे थे. घटना जंदाहा थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर भात पेट्रोल पंप के पास हुई.
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और गुलशन कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी स्थिति नाजुक बताई गई है. घटना के समय राहगीरों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.
Bihar : किशनगंज में कटाव से दहशत, हर पल घर खोने का डर!
घायल के परिवार ने बताया कि गुलशन कुमार बाइक से अपने भाई से मिलने जा रहे थे, तभी अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और छिनतई का विरोध करने पर गोली मार दी. गोली सीधे गुलशन कुमार के शरीर में लगी. अपराधी घटना के बाद फरार हो गए.
Bihar : कुछ सेकंड की देरी और डूब सकती थी एंबुलेंस…ग्रामीणों की सूझबूझ से बचीं कई जानें!
जंदाहा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी गई है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और राहगीरों के बयान लिए जा रहे हैं. पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है.
Politics : जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस… पीके बोले, 1 साल की यात्रा पूरी तरह ईमानदार!
स्थानीय लोग घटना से सकते में हैं और पुलिस से जल्द आरोपी पकड़ने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और जल्द कार्रवाई की जाएगी.
Politics : बीजेपी ऑफिस में टिकट की जंग शुरू… नेता पहुंचे तो बायोडाटा की बाढ़ आ गई!
यह घटना यह दिखाती है कि सड़क पर किसी भी समय अपराधी हमला कर सकते हैं. प्रशासन ने तुरंत प्रतिक्रिया देकर घायल को इलाज मुहैया कराया, लेकिन जनता में भय का माहौल बना हुआ है.
रिशव कुमार, वैशाली.