Advertisement

Lakhisarai : राज्य स्तरीय मशाल चैम्पियनशिप के लिए टीम रवाना, खेल किट नहीं मिलने से खिलाड़ी मायूस!

लखीसराय: बिहार राज्य स्तरीय मशाल चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए शनिवार को लखीसराय जिले की पांच खेल विधाओं की कुल 63 प्रतिभागी खिलाड़ी रवाना हो गई. इनमें अंडर-14 और अंडर-16 की टीमें कबड्डी, बॉलीबॉल, एथेलेटिक्स, साइक्लिंग और थ्रो बॉल में अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों से मुकाबला करेंगी.

Jamui : एनएच-33 की सड़क बनी हादसों की वजह, जनता में आक्रोश!

प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी रवि कुमार ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों को खेल किट और जर्सी उपलब्ध नहीं कराए जाने से उनकी उत्सुकता पर असर पड़ा. राज्य सरकार ने मशाल खेल प्रतियोगिताओं के लिए लखीसराय जिला को कुल 16 लाख 29 हजार 770 रुपए आवंटित किए थे.

Politics : रोसड़ा में भाजपा विधायक का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे!

प्रतिभागियों को केवल सीआरसी स्तर पर मिली जर्सी पहनाकर फोटो सेशन करवाया गया. खेल किट के बारे में पूछे जाने पर प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. मार्ग व्यय राज्य खेल प्राधिकरण, पटना, द्वारा उनके खाते में भुगतान किया जाएगा. प्रतिभागियों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था की गई है.

Bihar : विकसित बिहार की नींव है रोजगार, नित्यानंद राय ने युवाओं और महिलाओं को दी खास संदेश!

प्रतिभागी ट्रेन मार्ग से रवाना हुए. जिला प्रशासन ने प्रत्येक खेल विधा टीम के साथ दो-दो दल नायक भेजे हैं. बालिका टीम के साथ फीमेल दल नायक और बालक टीम के साथ मेल दल नायक मौजूद हैं. खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाकर लखीसराय जिले का नाम रोशन करने के लिए मैदान में उतरेंगे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.