Advertisement

Politics : जन सुराज पार्टी का पहला स्थापना दिवस… पीके बोले, 1 साल की यात्रा पूरी तरह ईमानदार!

पटना: जन सुराज पार्टी ने पटना में अपना पहला स्थापना दिवस मनाया. राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके), प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती समेत राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद, राज्य कोर कमेटी, जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी उपस्थित रहे. स्थापना दिवस समारोह 2 अक्टूबर को होना था, लेकिन दशहरा के कारण इसे 4 अक्टूबर को आयोजित किया गया.

Politics : बीजेपी ऑफिस में टिकट की जंग शुरू… नेता पहुंचे तो बायोडाटा की बाढ़ आ गई!

प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले एक साल की पार्टी यात्रा पूरी तरह ईमानदार रही है. उन्होंने कहा, “मेरी पूरी कोशिश यही रहेगी कि मेरे विचार और आचरण से पार्टी कार्यकर्ताओं को कभी शर्मिंदगी न उठानी पड़े. भगवान ने जितनी भी बुद्धि और शक्ति दी है, वह सब बिहार और जन सुराज के लिए समर्पित है.”

Politics : कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन से 12 डिमांड रखी, पूछे 5 सवाल!

राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि प्रशांत किशोर की सोच और तीन साल की मेहनत ने पार्टी को मजबूत आधार दिया है. बिहार ही नहीं, देश और विदेश के लोग भी जन सुराज की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव पार्टी के लिए एक छोटी लड़ाई है, उसके बाद बड़ी जिम्मेदारियां सामने होंगी.

Politics : रोसड़ा में भाजपा विधायक का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे!

प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी है. उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें जीवन भर जन सुराजी बने रहना है.

Bihar : विकसित बिहार की नींव है रोजगार, नित्यानंद राय ने युवाओं और महिलाओं को दी खास संदेश!

कार्यक्रम में महिला भागीदारी और अल्पसंख्यक समाज की भूमिका पर भी विचार किया गया. विनीता विजय ने कहा कि विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी अभी भी कम है, लेकिन जन सुराज में महिलाओं को बराबर जगह मिली है और सरकार बनने पर महिलाएं सबसे ज्यादा लाभान्वित होंगी. ओबैदुर रहमान ने कहा कि मुस्लिम समाज की मांगें बड़ी नहीं हैं, बस उचित भागीदारी चाहिए. प्रशांत किशोर ने इसका वादा पहले ही किया है.