Advertisement

Jamui : एनएच-33 की सड़क बनी हादसों की वजह, जनता में आक्रोश!

जमुई: खैरा मोड़ से बोधवान तालाब चौक तक एनएच-333A की सड़क खस्ताहाल होती जा रही है. नगर परिषद क्षेत्र के इस मुख्य मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को इसी खराब सड़क ने एक ई-रिक्शा को दुर्घटना का शिकार बना दिया.

Politics : रोसड़ा में भाजपा विधायक का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे!

जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा गड्ढे में फंसकर अनियंत्रित होकर पलट गया. सौभाग्यवश, उस समय उसमें कोई सवारी नहीं थी. चालक को हल्की चोटें आई हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस जवानों ने रिक्शा को सड़क से हटाया.

Bihar : विकसित बिहार की नींव है रोजगार, नित्यानंद राय ने युवाओं और महिलाओं को दी खास संदेश!

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क की जर्जर स्थिति को उजागर कर दिया. स्थानीय दुकानदार रमेश कुमार ने बताया कि आए दिन बाइक सवार फिसलते हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा पाया. बरसात के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क समतल नजर आती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाता है.

Kaimur : पटना साहिब से पंजाब तक: गुरु तेग बहादुर की शहादत का संदेश लेती जागृति यात्रा!

क्षेत्रीय विधायक श्रेयसी सिंह और जिला प्रशासन पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा है. स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. नागरिकों की मांग है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या पर तत्काल ध्यान दे और जन सुरक्षा को प्राथमिकता में रखकर उचित कदम उठाए.

विवेक कुमार, जमुई.