Advertisement

Politics : रोसड़ा में भाजपा विधायक का विरोध, छात्रों ने लगाए ‘मुर्दाबाद’ के नारे!

समस्तीपुर: चुनाव से पहले रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक वीरेंद्र कुमार का अपने ही इलाके में विरोध सामने आया है. शनिवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का छात्रों और युवाओं ने विरोध किया और उनके खिलाफ “मुर्दाबाद” जैसे नारे लगाए. विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Kaimur : पटना साहिब से पंजाब तक: गुरु तेग बहादुर की शहादत का संदेश लेती जागृति यात्रा!

छात्रों का आरोप है कि विधायक ने गरीब बच्चों के लिए सार्वजनिक लाइब्रेरी बनाने के बजाय सरकारी पैसे से प्राइवेट आईटीआई कॉलेज को राशि दे दी. उन्होंने कहा कि यह पैसा बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए होना चाहिए था. इसके अलावा, छात्रों ने रोसड़ा यूआर कॉलेज में 5 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच की मांग भी की थी, लेकिन विधायक ने उनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया.

Chhapra : भारी बारिश से रेल आवागमन आठ घंटे ठप!

आक्रोशित छात्रों और युवाओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जैसे “भोजखौका विधायक मुर्दाबाद” और “वीरेंद्र पासवान डूब मरो”. जब विधायक कार्यक्रम से निकलकर अपनी गाड़ी में बैठे, तो छात्रों ने उनका घेराव कर नारेबाजी जारी रखी.

Politics : गिरिराज बोले- लालू के कहने से भूरा बाल साफ नहीं होगा… अब घी और खिचड़ी वाली राजनीति नहीं चलेगी!

स्थानीय लोगों और छात्रों का कहना है कि इस विरोध से स्पष्ट है कि विधायक के कार्यों और निर्णयों को लेकर इलाके में रोष व्याप्त है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने इस घटना को और भी अधिक चर्चा में ला दिया है.

रमेश शंकर, समस्तीपुर.