हाजीपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को कहा कि रोजगार ही विकसित बिहार की नींव है. उन्होंने युवाओं और महिलाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार देने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी राज्य का समग्र विकास बिना सभी को रोजगार मुहैया कराए संभव नहीं है.
Politics : पशुपति पारस बोले- ‘चिराग पासवान मुख्यमंत्री बने तो परिवार के लिए गर्व की बात!
यह बयान उन्होंने विज़न इंडिया के वासुदेवपुर चपुता स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया, जिसमें पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. नित्यानंद राय ने कहा कि जब युवा और महिलाएं अपने गांव और घर में ही हुनरमंद बनते हैं और उसी हुनर से रोजगार पाते हैं, तो इससे उनके परिवार, समाज और पूरे राज्य की मजबूती बढ़ती है.
Politics : तेज प्रताप ने राहुल गांधी के विदेश दौरे पर कसा तंज, कहा- ‘भारत से मन ऊब गया होगा’!
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विश्वकर्मा योजना ने पूर्वी भारत, खासकर बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय कौशल के उपयोग को बढ़ाया है, रोजगार के अवसर बढ़ाए हैं और युवाओं का सरकार पर भरोसा मजबूत किया है. उन्होंने विज़न इंडिया के प्रयासों की भी सराहना की, जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाया और उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए. इस अवसर पर महिलाओं को “महिला शक्ति सराहना पत्र” भी वितरित किया गया.
Bihar : पताही एयरपोर्ट के टेंडर और नवनिर्माण को मिली केंद्र सरकार की मंजूरी… उड़ान जल्द संभव!
विज़न इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य हमेशा से “Skill Local, Employ Local” रहा है. इसी लक्ष्य के तहत ग्रामीण युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है ताकि उन्हें अपने क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिल सकें.
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अवधेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे. केंद्रीय मंत्री ने युवाओं और महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हुनर और रोजगार का सही उपयोग ही बिहार के समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत कदम है.