कुशीनगर: जिले में रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. तेज बारिश के साथ चल रही हवाओं ने स्थिति और बिगाड़ दी है. कई जगह सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित
तेज हवाओं के चलते कई स्थानों पर विद्युत पोल गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों से बिजली गुल रहने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
फसलों को नुकसान, किसानों की चिंता
बारिश से धान की फसल को जहां कुछ हद तक लाभ बताया जा रहा है, वहीं गन्ना और केले की फसल को भारी नुकसान हुआ है. किसानों का कहना है कि तेज हवा और लगातार हो रही बारिश के कारण गन्ने की फसल झुक गई है और केले के पौधे बड़ी संख्या में गिर गए हैं.
नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव
बारिश के चलते नगर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है. इससे लोगों को दैनिक जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोग घरों से निकलने में असमर्थ हैं और कई इलाकों में ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है.
किसानों और नागरिकों की शिकायत है कि प्रशासन जल्द से जल्द जल निकासी और बिजली आपूर्ति बहाल करने के उपाय करे, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके.
रिपोर्ट- रितेश पाण्डेय , कुशीनगर
ये भी पढ़े- गाजीपुर बॉर्डर पर रोके गए सपा सांसद, बरेली जाने की जिद पर अड़े