पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात दी. युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखी. इस अवसर पर उनका मुख्य फोकस बिहार के युवाओं पर ही रहा और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली भी युवाओं से संवाद किया.
Politics : विधायक 5 साल से गायब, जनता ने अशोक चौधरी को ढूंढने का पोस्टर लगाया!
जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने करीब 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश से देशभर के 1000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के विकास को लेकर पीएम सेतु योजना की शुरुआत की. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का भी शुभारंभ किया गया. इस योजना के तहत अगले दो साल तक युवाओं के खाते में 1000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी. अनुमान है कि लगभग 5 लाख युवाओं को इसका लाभ मिलेगा.
Bihar : त्रिवेणीगंज से पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ, सुपौल के यात्रियों को मिलेगा बड़ा लाभ!
योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे इंटर और ग्रेजुएशन पास युवाओं को आर्थिक सहारा देना है, जो पढ़ाई पूरी कर चुके हैं लेकिन रोजगार नहीं पा रहे हैं. इससे युवा वर्ग को आर्थिक मजबूती के साथ शिक्षा और कौशल विकास में मदद मिलेगी.
Bihar : दिवाली से पहले बिहार सरकार का तोहफा: कर्मचारियों का DA बढ़ा, स्कॉलरशिप डबल, किसानों को राहत!
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के 4 यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखी. इसके अलावा बिहटा एनआईटी के नए परिसर का लोकार्पण भी किया गया. इससे राज्य में शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई दिशा मिलेगी.
Detail Survey: कहां से कौन जीत रहा है, किसको कितनी सीटें?
प्रधानमंत्री मोदी की इन पहलों से बिहार के युवाओं को रोजगार, शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. राज्य की अर्थव्यवस्था और युवाओं के भविष्य के लिए यह योजनाएँ एक बड़ा कदम साबित होंगी.