सुपौल: कोसी क्षेत्रवासियों का लंबे समय से अधूरा सपना शनिवार को पूरा हुआ, जब त्रिवेणीगंज रेलवे स्टेशन से पहली बार पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया गया. सुपौल-अररिया नई रेल परियोजना के अंतर्गत सहरसा-अमहा पिपरा पैसेंजर को फिलहाल त्रिवेणीगंज तक विस्तारित किया गया है. इस ऐतिहासिक मौके पर सांसद दिलेश्वर कामैत ने विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया.
Politics : पढ़ाई, राजनीति और शराब डिलीवरी… MSU नेता शराब डिलीवरी में पकड़े गए!
उद्घाटन समारोह के अवसर पर रेलवे स्टेशन को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. स्थानीय लोगों, व्यापारियों और स्कूली बच्चों की भारी भीड़ सुबह से ही स्टेशन पर जुटी रही. ट्रेन को विदा करते हुए सांसद ने इसे कोसी क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उपेक्षित क्षेत्रों को रेल से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है और भविष्य में इस रेलखंड को पटना व अन्य महानगरों से भी जोड़ा जाएगा.
Bihar : पॉलिटिशियन या सेलिब्रिटी? डिप्टी मेयर की भीड़ में घुसाई गई कार, 5 घायल!
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस नई सेवा से यात्रियों को किफायती और सुरक्षित यात्रा का विकल्प मिलेगा और स्थानीय व्यापारियों को भी इसका बड़ा लाभ होगा. दैनिक यात्रियों और छात्रों को अब सड़क मार्ग की कठिनाइयों से छुटकारा मिलेगा.
स्थानीय लोगों ने इस ऐतिहासिक पल का स्वागत करते हुए कहा कि दशकों से वे ट्रेन सेवा का इंतजार कर रहे थे. रेल सेवा शुरू होने से बाजार में चहल-पहल बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे.
Vaishali : मंत्री जी पूजा करने आए थे… लेकिन जनता ने ‘आरती’ की जगह खरी-खोटी सुना दी!
इस प्रकार त्रिवेणीगंज रेलवे स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत न केवल क्षेत्रवासियों के लिए राहत की खबर है, बल्कि आने वाले समय में क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास की नई दिशा तय करने वाली साबित होगी. अगले साल से यह ट्रेन गलगलिया तक विस्तारित करने की योजना भी है.