खड्डा (कुशीनगर): खड्डा तहसील क्षेत्र में आई अचानक आंधी और तेज बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. तेज हवाओं और मूसलाधार बारिश के चलते गन्ना, धान और केले की फसलें बर्बाद हो गई, जिससे क्षेत्र के किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. खेतों में लहलहा रही फसलें अब जमीन पर बिछी पड़ी हैं.
खेतों में बर्बादी का मंजर, किसानों की टूटी उम्मीदें
शनिवार देर रात आई तेज आंधी और बारिश ने खड्डा क्षेत्र के कई गांवों में तबाही मचा दी. गन्ने की ऊंची फसलें झुककर जमीन पर गिर गईं, धान की बालियां पानी में डूब गईं और केले के पेड़ धराशायी हो गए. किसानों ने बताया कि यह फसलें उनकी सालभर की मेहनत का नतीजा थीं, जिन्हें अब प्रकृति के प्रकोप ने नष्ट कर दिया.
एक किसान ने बताया,
“हमने उम्मीद से गन्ना लगाया था, लेकिन तेज हवा और पानी ने सब चौपट कर दिया. अब घर चलाना मुश्किल हो गया है.”
समाजसेवी ने कविता के माध्यम से जताया किसानों का दर्द
किसानों की पीड़ा को देखते हुए समाजसेवी सुमन्त कुमार कुशवाहा ने उनकी भावनाओं को शब्दों में पिरोते हुए एक कविता लिखी है, जिसमें उन्होंने मेहनतकश किसानों की उम्मीदों और उनके सपनों के टूटने का मार्मिक चित्रण किया है —
“बोया था सपना सुनहरा, पसीनों से सींचा था खेत,
हर धान की बाली में थी उम्मीद, हर कण में छिपा था श्रम का गीत
मगर आसमान रूठ गया, बरसा कहर बनकर पानी,
धान की बाली डूब गई, किसान की उम्मीद टूट गई…”
यह कविता अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों के दिलों को छू रही है.
प्रशासन से मुआवजे की मांग
स्थानीय किसानों ने प्रशासन से नुकसान का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि फसलों के नुकसान के बाद उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है और अब उन्हें सरकारी सहायता की सख्त जरूरत है.
किसानों ने बताया कि अगर समय रहते मुआवजे की व्यवस्था नहीं की गई, तो आने वाले सीजन में बुवाई कर पाना मुश्किल होगा.
खेतों में अब सन्नाटा, किसानों की आंखों में मायूसी
बारिश और तेज हवा के बाद खेतों का नज़ारा बदला-बदला है। जहां पहले हरी-भरी फसलें लहराती थीं, अब वहां गिरे हुए गन्ने और कीचड़ में डूबी धान की फसल दिखाई दे रही है. केले के पेड़ टूटकर खेतों में बिखरे पड़े हैं.
किसानों के चेहरे पर चिंता और निराशा साफ झलक रही है.
रिपोर्ट- आनन्द सिंह/खड्डा
इसे भी पढ़े- कुशीनगर में बवाल: बीजेपी विधायक ने दरोगा को दी धमकी