Advertisement

Nalanda : त्योहार की खुशियां पलभर में मातम में बदलीं – विसर्जन के दौरान डूबे 3 युवक!

नालंदा: जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का उत्सव शुक्रवार को मातम में बदल गया. दीपनगर थाना क्षेत्र के कोसुक गांव के पास पंचाने नदी में विसर्जन के दौरान चार युवक नदी में उतर गए. अचानक तेज बहाव आया और तीन युवक गहराई में समा गए, जबकि एक युवक ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली. हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.

Vaishali : मंत्री जी पूजा करने आए थे… लेकिन जनता ने ‘आरती’ की जगह खरी-खोटी सुना दी!

परिजन और ग्रामीण गुस्से से उबल पड़े. उनका आरोप था कि मौके पर न तो गोताखोर मौजूद थे और न ही कोई सुरक्षा इंतज़ाम. आक्रोशित लोगों ने राजगीर–बिहार शरीफ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया और सड़क पर टायर जलाकर आगजनी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच जमकर बहस और धक्का-मुक्की हुई. चीख-पुकार और चीत्कार के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया.

Flood : रोहतास में तबाही का मंजर! कैमूर पहाड़ से उतरता पानी गांवों को रहा है निगल!

छह घंटे बीत जाने के बाद भी तीनों युवकों का पता नहीं चल सका था. परिजनों का कहना था कि प्रशासन ने सिर्फ आश्वासन दिया, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्हें यह भी शिकायत थी कि हर साल विसर्जन में हादसे होते हैं, फिर भी सुरक्षा इंतज़ाम नदारद रहते हैं.

Politics : चुनाव से पहले IAS अधिकारियों का बड़ा तबादला… कौन बना पटना का नया कमिश्नर?

दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान में कठिनाई आ रही है. करीब एक घंटे बाद प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम तोड़ा और सड़क पर यातायात बहाल हो सका.

Gayaji : दुर्गा पूजा के डांस फ्लोर से मौत का मंजर… बहन की गोद में भाई ने दम तोड़ा!

हालांकि, नदी में समाए युवकों का सुराग देर रात तक नहीं मिल सका था. खुशियों का त्यौहार देखते ही देखते मातम में बदल गया और पूरे इलाके में सन्नाटा और गुस्से का मिला-जुला माहौल बना रहा.

वीरेंद्र कुमार, नालंदा.