Advertisement

Vaishali : मंत्री जी पूजा करने आए थे… लेकिन जनता ने ‘आरती’ की जगह खरी-खोटी सुना दी!

वैशाली: चुनावी साल में नेताओं को जनता से जवाबदेही का सामना करना पड़ रहा है. इसका ताज़ा उदाहरण हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से सामने आया, जहां दशहरा के मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को एक महादलित महिला ने सड़क पर रोककर खरी-खोटी सुनाई. महिला ने स्थानीय भाजपा विधायक अवधेश सिंह पर कोई काम न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आपकी वजह से ही इन्हें वोट दिया, नहीं तो कोई वोट नहीं देगा.

Bihar : दिवाली से पहले बिहार सरकार का तोहफा: कर्मचारियों का DA बढ़ा, स्कॉलरशिप डबल, किसानों को राहत!

पूरा वाकया हाजीपुर के चकमकरंद बाज़ार का है. नित्यानंद राय दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे थे, तभी नैना देवी नाम की महिला अचानक काफिले के सामने आ गई. उसने मंत्री के सामने ही विधायक पर भ्रष्टाचार और उपेक्षा के आरोप लगाए. महिला का कहना था कि उसके परिवार के राशन कार्ड से नाम काट दिए गए हैं, इंदिरा आवास और शौचालय योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, यहां तक कि पंचायत में सफाई कर्मी की बहाली में भी दलित समाज की अनदेखी हुई है.

Politics : चुनाव से पहले IAS अधिकारियों का बड़ा तबादला… कौन बना पटना का नया कमिश्नर?

महिला ने विधायक पर यह भी आरोप लगाया कि शिकायत करने पर वे सुनते ही नहीं और न ही ब्लॉक या कचहरी में कोई मदद होती है. शिकायत करते-करते महिला कैमरे के सामने रोने लगी.

Politics : मधुबनी के घर का देहाती स्वाद और तेजस्वी यादव की जमीन से जुड़ी झलक!

अचानक हुई इस फजीहत से मंत्री नित्यानंद राय असहज हो गए और महिला के सामने हाथ जोड़कर आश्वासन देने लगे. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को वे जगदंबा स्थान पर आएंगे और महिला से फिर मुलाकात करेंगे. इस बीच विधायक अवधेश सिंह किनारे खड़े रहे और मंत्री ने खुद उन्हें महिला के सामने बुलाकर बात करने के लिए कहा.

Nalanda : दशमी नहीं, एकादशी को गूंजा ‘जय माता दी’, देखिए अनोखा विसर्जन महोत्सव!

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नित्यानंद राय जब हाजीपुर से सांसद बने थे तब उन्होंने ही अवधेश सिंह को क्षेत्र की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन अब जनता का कहना है कि विधायक जनता के भरोसे पर खरे नहीं उतरे, जिससे मंत्री को भी जवाबदेही का सामना करना पड़ रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रिशव कुमार, वैशाली.