Advertisement

Gayaji : दुर्गा पूजा के डांस फ्लोर से मौत का मंजर… बहन की गोद में भाई ने दम तोड़ा!

गयाजी जिले में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला गया मुख्य थाना क्षेत्र का है, जहां दुर्गा पूजा पंडाल के पास गुरुवार देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई और पूजा की खुशियां मातम में बदल गईं.

Kaimur : जवान की मौत या साजिश? परिजन बोले– सरकार कराए निष्पक्ष जांच!

मृतक युवक की पहचान रोहित के रूप में हुई है, जिसके पिता राजशेखर सीमेंट और छड़ की दुकान चलाते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले उनके दुकान में चोरी हुई थी और इसी को लेकर मोहल्ले के ही असामाजिक तत्वों पर शक जताया गया था. इसी विवाद में आरोपी मोहित कुमार से रोहित की कहासुनी हो गई थी.

Politics : मधुबनी के घर का देहाती स्वाद और तेजस्वी यादव की जमीन से जुड़ी झलक!

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी मोहित बीती रात बाइक से पूजा पंडाल पहुंचा. पहले उसने रोहित से बात की और अचानक गोली मार दी. गोली लगते ही रोहित जमीन पर गिर पड़ा. इस दौरान उसकी बहन प्रियंका शेखर दौड़कर मौके पर पहुंची और भाई को गोद में उठाया, लेकिन रोहित ने वहीं दम तोड़ दिया.

Nalanda : दशमी नहीं, एकादशी को गूंजा ‘जय माता दी’, देखिए अनोखा विसर्जन महोत्सव!

प्रियंका शेखर ने मीडिया से कहा – सिर्फ छोटी सी बात पर मेरे भाई को गोली मार दी गई. मैं चाहती हूं कि अपराधी को फांसी की सजा दी जाए.

Detail Survey: कहां से कौन जीत रहा है, किसको कितनी सीटें?

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. आरोपी की बाइक घटनास्थल से बरामद हुई है, जिससे उसकी पहचान की पुष्टि हो गई है. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

Bihar : दशहरा मेला बन गया मौत का पर्व! वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से चार की मौत, मासूम बच्चा जिंदगी और मौत से जूझ रहा!

घटना के बाद वजीरगंज विधायक वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि अपराधी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा.

Politics : चुनाव से पहले बंपर झटका! परबत्ता विधायक डॉ. संजीव कुमार ने छोड़ा JDU, आज होंगे RJD में शामिल!

गया में दुर्गा पूजा की रौनक के बीच हुई इस हत्या ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

चंदन कुमार, गया.