मुजफ्फरनगर “आई लव मोहम्मद” पोस्टर को लेकर उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच मुजफ्फरनगर जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कहता नजर आ रहा है कि “आई लव यू मोहम्मद के लिए हम सर काट भी सकते हैं और सर कटवा भी सकते हैं.”
मुंबई से जारी किया वीडियो
आरोपी युवक नदीम पुत्र शमशाद, मूल निवासी कस्बा बुढ़ाना का रहने वाला है और कुछ समय से मुंबई में रहकर काम कर रहा था. वहीं से उसने यह विवादित वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
वीडियो सामने आते ही मुजफ्फरनगर पुलिस हरकत में आई और बुढ़ाना थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं
एसपी ग्रामीण का बयान
एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि— “सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो वायरल हुआ था, जिसका संज्ञान लेते ही आरोपी नदीम पुत्र शमशाद, निवासी बुढ़ाना के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है यह युवक मुंबई में रहता था और वहीं से वीडियो बनाया था इसकी गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी गई है और जल्द ही इसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी”
मामला क्यों है संवेदनशील?
- “आई लव मोहम्मद” पोस्टर को लेकर कई जिलों में पहले से विवाद चल रहा है
- इस बीच वीडियो वायरल होने से माहौल और तनावपूर्ण हो सकता था
- पुलिस प्रशासन ने समय रहते कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास किया है
रिपोर्ट- अनमोल कुमार मुजफ्फरनगर
इसे भी पढ़े- मुरादाबाद में जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट, फ्लैग मार्च और ड्रोन से निगरानी