Advertisement

Bokaro : पूर्व विधायक के घर सजी कन्याओं की पूजा, मातृशक्ति के सम्मान में विशेष अनुष्ठान!

बोकारो: शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने अपनी धर्मपत्नी नीना नारायण और परिजनों के साथ सेक्टर-1 स्थित आवास में पूरे विधि-विधान से परंपरागत कन्या पूजन किया.

Bokaro : बोकारो स्टील प्लांट हादसा… ठेका मजदूर की मौत के बाद मचा हड़कंप!

नवरात्र के समापन पर उन्होंने मां भगवती के नौ स्वरूपों की प्रतीक नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव का विधिवत पूजन-अर्चन किया. इसके बाद सभी कन्याओं को अपने हाथों से भोजन कराया और दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया. पूजा के दौरान परिवार के सदस्यों ने माता रानी की आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना की.

Bokaro : आद्रा मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू, कर्मचारियों और यात्रियों ने ली शपथ!

पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने इस अवसर पर कहा कि “मातृशक्ति की आराधना भारतीय संस्कृति की सबसे बड़ी पहचान है. नवरात्र का नवां दिन कन्या पूजन के लिए समर्पित होता है. इसी परंपरा के तहत कन्या रूप में देवी की पूजा की जाती है, जिससे घर और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.”

Bokaro : दुर्गापूजा मेले में भीड़ हुई फीकी, बारिश ने बिगाड़ा त्योहार का मज़ा, दुकानदार परेशान, अष्ठमी पर मेला सुनसान!

पूरे आयोजन में धार्मिक माहौल रहा. श्रद्धालुओं और परिवार के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ कन्या पूजन में भाग लिया. महिलाओं ने घर पर विशेष भोग अर्पित किए और कन्याओं को माँ दुर्गा का स्वरूप मानकर आदरपूर्वक विदाई दी.

Bokaro : गुजरात के नीलकंठ मंदिर की तर्ज पर बना भव्य पंडाल, झारखंड के मद्य निषेध मंत्री ने किया पूजा-अर्चना!

बोकारो शहर में भी विभिन्न पूजा पंडालों और घरों में कन्या पूजन व हवन का आयोजन किया गया. नवरात्र के नौ दिनों की भक्ति और उत्साह के बाद माँ दुर्गा की आराधना का यह पर्व भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ.

अनिल कुमार, बोकारो.