Advertisement

Lakhisarai : डॉ. मकेश्वर सिन्हा के सच्चे अनुयायी थे कंपाउंडर शिवनंदन कमल, 12वीं पर श्रद्धांजलि सभा में उमड़े शुभेक्षु!

लखीसराय: शहर के नया बाजार कबैया रोड वार्ड नंबर 32 निवासी स्वर्गीय कंपाउंडर शिवनंदन प्रसाद कमल की 12वीं के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. विजयादशमी के दिन आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शुभेक्षु, चिकित्सक और परिजन शामिल हुए.

Motihari : कवलपुर मस्जिद पर “आई लव मोहम्मद” का पोस्टर, पुलिस जांच में जुटी!

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय शिवनंदन कमल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई. सभी उपस्थित लोगों ने नम आंखों से उन्हें याद किया और उनके चिकित्सा क्षेत्र में दिए योगदान को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके भाई डॉ. श्याम सुंदर प्रसाद यादव, पुत्र सुधीर कमल, निरंजन कमल एवं बाली जी, पुत्रियां ऊषा व किरण, और भतीजे डॉ. राहुल कुमार ने श्रद्धांजलि सभा में आए अतिथियों का स्वागत किया.

Bihar : दशहरा 2025: मुख्यमंत्री ने बिना सिर वाले रावण का वध किया, राज्यपाल भी मौजूद!

श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्वर्गीय शिवनंदन प्रसाद कमल को डॉ. मकेश्वर सिन्हा का सच्चा अनुयायी बताया. प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने अपने उद्बोधन में कहा कि “स्वर्गीय कमल बाबू जी के सबसे अनुभवी और निष्ठावान कर्मचारी थे. उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में चिकित्सा सेवा को ही अपना धर्म और कर्म माना.”

Aurangabad : घर में चोरी के दौरान बुजुर्ग महिला की हत्या, 20 लाख की संपत्ति चोरी!

सभा में अन्य वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय कमल अपने सरल और सहज व्यक्तित्व के कारण लोगों के बीच लोकप्रिय थे. मरीजों की सेवा और चिकित्सकों के प्रति निष्ठा उनकी पहचान रही. शुभेक्षुओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

Lakhisarai : सत्य, अहिंसा और राष्ट्रप्रेम का संदेश… गांधी-शास्त्री जयंती पर लखीसराय में खास आयोजन!

श्रद्धांजलि सभा के दौरान वातावरण भावुक हो उठा. उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे स्वर्गीय शिवनंदन प्रसाद कमल के आदर्शों और सेवा भाव को आगे बढ़ाते रहेंगे.

कृष्णदेव प्रसाद यादव, लखीसराय.