Advertisement

डेटिंग ऐप्स पर बातचीत की शुरुआत में इन 3 चीज़ों का रखें ध्यान

conversation on dating apps

डेटिंग ऐप्स आजकल नए रिश्ते बनाने का सबसे पॉपुलर तरीका बन गए हैं, लेकिन अक्सर लोग फर्स्ट चैट में गलती कर देते हैं. और उनका मैच तुरंत लेफ्ट स्वाइप कर देता है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, बातचीत की शुरुआत सही तरीके से करना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं, तीन अहम चीजे जिनका ध्यान रखना चाहिए.

1.सही पहला मैसेज चुनें
पहली चैट में “हेलो” या “हाय” से आगे बढ़ें, मैसेज को पर्सनल और क्रिएटिव बनाएं. जैसे किसी फोटो या प्रोफाइल डिटेल का कॉमेंट करना बेहतर होता है, पहला मैसेज आकर्षक और सम्मानजनक होना चाहिए.

2. बातचीत को हल्का और पॉजिटिव रखें
नकारात्मक या बहुत निजी सवाल से शुरुआत न करें, हल्की-फुल्की बातचीत, ह्यूमर और पॉजिटिविटी बढ़ाने वाले कमेंट सबसे अच्छा काम करते हैं. जैसे कि”आपकी प्रोफाइल फोटो बहुत खूबसूरत है, कहाँ ली गई थी?”

3. समय का ध्यान रखें
जल्दी जवाब न दें और न ही देर तक जवाब रोकें. सामान्यत 12–24 घंटे के भीतर जवाब देना ठीक रहता है. जवाब देते समय संक्षिप्त, स्पष्ट और स्मार्ट रहें.

विशेषज्ञों की टिप्स
असली खुद को दिखाएं, झूठी प्रोफाइल या ढोंग मत करें, अत्यधिक फ्लर्टिंग या उग्र बातें करने से बचें, बातचीत में सविनय और शिष्टाचार जरूरी है.

ये भी पढ़े- रिश्ते में विश्वास बनाए रखें – कभी भी इन बातों को बाहर न बताएं